1:30बजे लैंड करते ही सुबह 7 बजे की रखी मीटिंग, मांगी पनामा रिपोर्ट अपने दफ्तर में ऐसे हैं मोदी
4 अप्रैल की सुबह 1:30 बजे बेल्जियम से हिंदुस्तान की धरती पर कदम रखते ही जो पहला काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वो था अधिकरिोयों को नींद से जगकर 5 घंटे में पनामा काण्ड पर रिपोर्ट तैयार करने को कहना और सुबह 7:30 बजे अर्जेंट मीटिंग में इस पर चर्चा करना।
उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिया की उन्हें SIT नहीं चाहिए बल्कि स्पेशल प्रोब के ज़रिये तेज़ी से इस मुद्दे का हल चाहिए क्यूंकि SIT शायद हल निकालने में समय लेगी।
ये है भारत के सबसे कर्मठ प्रधानमंत्री का चेहरा जिसे ऊल जलूल बातों और मुद्दों से धूमिल करने की साज़िश विरोधी करते रहते हैं।
उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिया की उन्हें SIT नहीं चाहिए बल्कि स्पेशल प्रोब के ज़रिये तेज़ी से इस मुद्दे का हल चाहिए क्यूंकि SIT शायद हल निकालने में समय लेगी।
ये है भारत के सबसे कर्मठ प्रधानमंत्री का चेहरा जिसे ऊल जलूल बातों और मुद्दों से धूमिल करने की साज़िश विरोधी करते रहते हैं।
loading...