Open letter: मोदी के डर से अब हमें कोई परेशान नहीं करता: पाकिस्तानी हिंदू
मोदी की वजह से पाकिस्तानी हिन्दूओ के अच्छे दिन..! .. पूरा अनालिसिस
-------------
भारतीय हिन्दू के साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश में हमेशा बुरा बर्ताव किया जाता है, उन्हें सताया जाता है, घर से बेघर किया जाता है, धमकी दी जाती है कि "हिन्दू धर्म का परित्याग कर मुस्लिम धर्म को अपना लें। यदि वो ऐसा नहीं करता है तो उनको गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे।" पाकिस्तान में हिन्दू मंदिरों को तोडा जा रहा है जबकि इसके लिए पाकिस्तान में कई कानून पास हो चुके है किन्तु पाकिस्तानी जनता इस बात से बेखबर रहती है और हिन्दुओं पर जुल्म करते है।
.
-------------
.
जब मंदिरों को तोडा जा रहा था तो PM मोदी ने इसे संयुक्त राष्ट्र(UN) में उठाया था कि..,
"मजहब को लेकर सीमा नहीं बनाना चाहिए, करोड़ो मुसलमान, इसाई, पारसी समाज के लोग हिंदुस्तान में रहते है उन्हें कभी कोई तकलीफ नहीं होती है तो हिंदुस्तान के लोगों को अन्य देश में क्यों सताया जाता है?? हम इसकी भर्त्स्ना करते है और भारत से बाहर रह रहे देशों में हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करते है।"
जिसे समस्त विश्व ने ध्वनि मत से समर्थन किया इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान और बंग्लादेश सहित समस्त विश्व को हिन्दुओं को सम्मान और स्थान देने का आदेश दिया।
.
---------------
मोदी के इस मांग के बाद पाकिस्तान में 26/11 के मास्टर माइंड हाफिज सईद ने मोदी की तारीफ और समर्थन करते हुए कहा कि पाकिस्तान में रह रहे हिन्दुओं को यदि किसी ने सताया या हिन्दू मंदिरों को तोडा गया तो उस पर जमात उत दावा करवाई करेगी और हिन्दू और हिन्दू मंदिरों के सुरक्षा का आश्वासन देते है। हाफिज सईद के आदेशों के बाद पाकिस्तान में रह रहे हिन्दुओं को अब नहीं सताया जाता है।
.
अब जबकि मोदी सरकार ने यह एलान कर दिया है कि भारतीय हिन्दू को विश्व के किसी भी हिस्से में तकलीफ होती है तो वो भारत लौट सकते है तो पाकिस्तान और बांग्लादेश में रहने वाले हिन्दुओ के लिए उम्मीद की किरण जगी है।
.
मोदी सरकार ने ऐसे कई अहम मुद्दों पर कदम उठाया है जिसमे शरणार्थियों को भारत में पनाह देने के साथ उन्हें लम्बी अवधि के लिए वीजा देना और दीर्घवधि रहने वाले शरणार्थियों के लिए पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि जारी करने पर भी विचार कर रही है।
.
मोदी सरकार के इस कदम से पाक व बांग्लादेश में वहां की सरकार ने अपने यहाँ के हिन्दुओं को ज्यादा सुविधा देना शुरू कर दिया है ताकि वे देश छोड़कर न जाये क्योंकि इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी मुखालफत होगी और मोदी सरकार की वाहवाही। इसी को देखते हुवे हम कहते है मोदी का खौफ और मोदी की मित्रता से दुनिया में बड़े बदलाव के हैं संकेत...!!
loading...