मोदी विरोधी मीडिया साज़िश का काला सच। केजरीवाल कुर्सी का लालच देकर ख़रीदते हैं पत्रकारों को? सरदेसाई हो सकते हैं गोवा सी एम का चेहरा
दिल्ली : अंग्रेजी न्यूज़ चैनल के स्थापित एंकर राजदीप सरदेसाई आम आदमी पार्टी का गोवा विधानसभा चुनाव में चेहरा हो सकते हैं. गोवा में मार्च 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं और सरदेसाई 'आप' के लिए 40 सीटों वाले इस राज्य में चुनाव की डोर संभाल सकते हैं. सरदेसाई परिवार का गोवा से पुराना रिश्ता रहा है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस सिलसिले में आप सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने राजदीप सरदेसाई को न्योता दिया है. सरदेसाई का इंडिया टुडे ग्रुप से कॉन्ट्रैक्ट इस वर्ष सितम्बर में समाप्त हो रहा है और उम्मीद है तभी वो पार्टी में शामिल होकर गोवा की और रुख कर जायेंगे. राजदीप के पिता दिलीप सरदेसाई भारतीय टीम से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले पहले गोवा वासी थे. सरदेसाई का पुश्तैनी घर आज भी गोवा में है. राजदीप का गोवा कनेक्शन आप के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकता है.
हालाँकि राजदीप के निकटस्थ सूत्रों ने इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है. सूत्रों का कहना है की प्रगतिशील विचारवाले राजदीप पूरे तौर पर अभी तैयार नहीं हैं लेकिन उनके जैसे पत्रकारों के लिए मुख्यधारा के समाचार बाजार में कुछ करने को भी ख़ास बचा नहीं है. ऐसी स्थिति में राजदीप मुमकिन तौर पर केजरीवाल का निमंत्रण स्वीकार कर सकते हैं.
मीडिया के अग्रणी CNN - IBN ग्रुप में राजदीप के सहयोगी रहे आशुतोष चैनल छोड़कर पहले ही आप में शामिल हो चुके हैं. आशुतोष ने ही गोवा के कई दौरे करने के बाद 15 अप्रैल को एलान किया था कि पार्टी अपने दम पर गोवा में चुनाव लड़ेगी. आशुतोष फिलहाल गोवा में 22 मई को अरविन्द केजरीवाल की महारैली के लिए ज़बरदस्त तैयारी कर रहे हैं. अगर ये रैली सफल हुई तो आने वाले वक़्त में राजदीप सरदेसाई को पार्टी में लाने के लिए आशुतोष और अरविन्द का और भी दबाव बना सकता है. अगर राजदीप परिस्थियों का आंकलन करने के बाद आप में शामिल होने का फैसला करते हैं तो वो राजनीति में शामिल होने वाले अब तक के सबसे बड़े टीवी पत्रकार होंगे.
loading...