डॉक्टर नारंग केस में बड़ा खुलासा- DCP भरद्वाज ने किया था झूठा ट्वीट, पढ़ें किसके कहने पर किया
जिस महिला पुलिस DCP के ट्वीट को आधार मानकर डॉक्टर नारंग हत्याकांड को रोड रेज साबित किआ जा रहा था उसकी कलई खुल गई... DCP न डा. नारंग केस से जुडी थी बल्कि छुट्टी लेकर घर बैठी थी|
भारत दुनिया का 10 वां सबसे अमीर देश बना, न्यू वर्ल्ड वेल्थ ने किया खुलासा...
DCP ने ट्वीट कर बताया कि इतने हिंदू इतने मुस्लिम सहित ९ लोग गिरफ्तार हुए है लेकिन दिल्ली पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि कर बताया कि केवल ५ लोगों की गिरफ्तारी हुई है ... नसीर, आमिर, अमीर,गोपाल (असली नाम कुछ और है ), मेसर (नसीर की मां)
ये भी पढ़ें: केजरीवाल के घूसखोर मंत्री का वीडियाे जारी, क्या अपने देखा केजरीवाल के मंत्री का ये स्टिंग
.
क्यों दिल्ली की DCP भरद्वाज ने उस केस में दखल दिया जो उनका था ही नहीं?और जब DCP भरद्वाज छुट्टी पर थी तो उन्हें केस की सारी खबर कहा से मिली??
क्या केजरीवाल का इसमें कुछ हाथ है???
शाहरूख की बेटी सुहाना की बोल्ड तस्वीर वायरल
loading...