ads

ममता की चिट्ठी लीक, ABP न्यूज़ के मालिक चाह रहे थे 500करोड़ की जमीन

"Follow Us On Facebook"
अरबों रूपए के ज़मीन सौदों को लेकर अब बंगाल में एक मीडिया ग्रुप को ममता बनर्जी टारगेट कर रही हैं. कोलकाता के पॉश इलाके में 500 करोड़ रूपए के कथित जमीन सौदे पर मीडिया मुग़ल अवीक सरकार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में युद्ध चरम पर है.

दरअसल ABP न्यूज़ के मालिक अवीक सरकार ने इस युद्ध के चलते जब TMC के खिलाफ मोर्चा खोला तो ममता ने भी उनकी पोल खोलने में देर नहीं की. दोनों के बीच झगड़ा अब बंगाल की सड़कों पर खुलकर हो रहा है.
ममता के दफ्तर से लीक की गई ABP की चिट्ठी से खुलासा हुआ है की 2014 में अवीक सरकार ने कोलकाता के EM बाईपास इलाके में 3 एकड़  की जमीन में कुछ बदलाव करने की मांग की थी. ये ज़मीन कोलकाता म्युनिसिपल कारपोरेशन ने ABP  को महज तीन करोड़ रूपए में लीज़ की थी जिसको कमर्शियल प्लाट में बदलकर 500  करोड़ रूपए कमाए जा सकते थे. TMC का आरोप है कि  तीन करोड़ रूपए की ज़मीन पर अवीक सरकार 500  करोड़ के वारे न्यारे करना चाहते थे. 


ममता को पत्र अवीक सरकार की तरफ से उनकी कम्पनी के CEO  डीडी पुरकायस्थ ने लिखा था. पत्र में ममता से आग्रह किया गया था कि वो ज़मीन की लीज़ में कुछ बदलाव कर दें. इस बदलाव से 3  एकड़ की जमीन पर कमर्शियल यानि रियल एस्टेट डेवेलप किया जा सकता था.  अब ममता का कहना है की जब उन्होंने  अवीक सरकार का  काम नहीं किया तो उन्होंने TMC के खिलाफ जंग छेड़ दी है.


उधर अवीक सरकार के करीबी एक पत्रकार ने बताया की ममता राजनितिक ताकत लगाकर ABP  और टेलीग्राफ जैसे साख वाले मीडिया ब्रांड को खत्म करना चाहती हैं. इस पत्र के बारे में उनका कहना था कि CEO इस तरह के पत्र लिखते रहते हैं . उस पत्र मे जो  बदलाव की बात की गई थी वो  कुछ नया नहीं था. फिलहाल बंगाल में हो रहे विधान सभा चुनाव में ममता बनाम अवीक सरकार के बीच खुला युद्ध अब वामपंथ मोर्चे को पूरा पूरा लाभ पहुंचा रहा है.   
"Follow Author"
You May Also Like
loading...
loading...
Loading...
JAGRUK INDIAN NEWS MEDIA. Powered by Blogger.