प्रधानमंत्री मोदी ने किया कुछ ऐसा की जानकार रो पड़ेंगे आप, आज़ाद भारत का पहला प्रधानमंत्री जिसने किया ये काम
देश को चार चार प्रधानमंत्री देने वाला शहर है इलाहाबाद। नेहरू, इंदिरा, वीपी सिंह से लेकर चंद्रशेखर तक यहाँ से पीएम बने... लेकिन आज़ादी की लड़ाई में चापलूसों की गद्दारी की वजह से शहीद हुआ देश का युवा नौजवान क्रन्तिकारी 'चंद्रशेखर आज़ाद' की समाधि पर एक भी पीएम के श्रद्धांजलि तक नसीब नही हुई।
पर कल पीएम नरेंद्र मोदी अचानक इलाहाबाद की राष्ट्रिय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के जा रहे थे तो अल्फ्रेड पार्क से गुज़रते वक्त अपनी गाड़ी रुकवा शहीद क्रन्तिकारी 'चंद्रशेखर आज़ाद' को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी समाधि पर पहुँच गए और उनको श्रद्धांजलि दी।
ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई पीएम आज़ाद जी को श्रधांजलि देने के लिए पंहुचा हो
loading...