Modi ले आए अपनी यात्रा से एक और तोहफ़ा। बिना आराम किए काम करने का मिला फल। सलाम प्रधान सेवक।
वॉशिंटॉन : अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ले बीच वार्ता सफल हुई और सभी देशवासियों के लिए ख़ुशख़बरी लाई।
भारत को एमटीसीआर यानी मिसाइल टेक्नॉलजी रिज़ाइम में शामिल कर लिया गया है। अब भारत इस संगठन का सदस्य देश बन गया है। ख़ुद प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात की पुष्टि की।
उन्होंने मुलाक़ात के बाद कहा की मैं अपने दोस्त ओबामा का शुक्रिया अदा करना चाहता हु की उन्होंने एमटीसीआर और एनएसजी में एंट्री में भारत का समर्थन किया।
ख़ुद ओबामा में मीडिया को बताया की दोनो दोस्तों के बीच साइबर सिक्यरिटी के अलावा कुछ और ज़रूरी मुद्दों पर भी बात हुई।
loading...