शर्मनाक: शुरू हुई गुजरात में आप की गन्दी राजनीती, ब्राह्मणों को खुलेआम कहा 'भड़वा' FIR दर्ज
चुनाव से पूर्व ही आम आदमी पार्टी विवादित बयानों के जरिये लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश कर रही है! लेकिन इस बीच गुजरात इकाई की एक नेत्री जिन्हें अरविन्द केजरीवाल का करीबी माना जाता हैं, उन्होंने खुलेआम गालियों के जरिये राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है और प्रदेश में घृणा की राजनीति करने की शुरुआत करती दिख रही हैं!
गुजरात में राजनितिक रोटियां सेकने के चक्कर में आप की नेता संगीता चंदपा ने डंके की चोट पर ब्राह्मणों को गन्दी गाली दे डाली और जिसका उसे कोई अफ़सोस भी नहीं है
क्यों बोल पड़ी वो ऐसा??
मुसलमान और दलित वोट बैंक की गन्दी राजनीती करना केजरीवाल गैंग की पुराणी आदत है ये तो हम सभी जानते हैं तो बस ये नए नौसिखिए नेता केजरीवाल के इसी गुण को सीख चुके हैं
गौरतलब हो अपने बयान में संगीता ने कहा है की ''ब्राह्मण बोलते हैं की गाय को बचाया जाए क्यूंकि गाय में 33 करोड़ देवताओं का वास है इसलिए मैं कहती हूँ भड़वे हैं ब्राह्मण''
बहरहाल संगीता के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है
ये रहा वो वीडियो
loading...