ads

पूर्व commissioner: ज़ाकिर नाइक पाकिस्तान से पैसे लेकर करवा रहा था धर्मान्तरन। UPA सरकार ने कहा था चुप रहो।

"Follow Us On Facebook"
नई दिल्ली : मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर और बागपत में बीजेपी के सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा कि 2008 में उन्होंने जाकिर नाइक की संदिग्ध गतिविधियों की एक रिपोर्ट बनाकर UPA सरकार को भेजी थी। 
 

मेरठ की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिंह ने कहा, 'अगर उस समय की केंद्र सरकार ने कार्रवाई की होती तो आज हम ऐसे हालात में न फंसते।जाकिर नाइक धर्म परिवर्तन कराता है ओर लोगों को बरगलाता है उसको विदेशों से फंडिंग भी होती है।

बागपत से भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह ने शनिवार को मेरठ में पत्रकार वार्ता करते हुए कानून व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार को कठघरे में खड़ा किया और साथ ही जाकिर नाइक की फंडिंग की जांच कराने की मांग की। 


सत्यपाल सिंह ने बताया कि वो एक दशक से जाकिर के बारे में जानते कि फॉरेन फंडिंग के जरिए वहां हो रहे धर्म परिवर्तन को देखते हुए उनकी फाउंडेशन को रद्द किया जाना चाहिए।
"Follow Author"
You May Also Like
loading...
loading...
Loading...
JAGRUK INDIAN NEWS MEDIA. Powered by Blogger.