अल्ला हूँ अखबर करते हुए कश्मीरी मुस्लमान नागरिकों ने दिया था पम्पोर में आतंकियों का साथ ऑपरेशन का Exclusive! वीडियो
जम्मू-कश्मीर भारत का उतरी राज्य हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रहा है, भारत-पाकिस्तान के बटवारे के बाद से यहाँ पाकिस्तान अपने नपक इरादों आतंकवाद के माध्यम से भली भांति अंजाम दे रहा है क्युकी पाकिस्तान धर्म के नाम पर कश्मीरियों को गुमराह करने का काम दशकों से करता आ रहा है! यहाँ आतंकवादी घटनाएं और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन अब आम बात हो गयी है जो आये दिन देखने को मिलती है! खबरों के मुताबिक यहाँ के अलगाववादी नेता भारत के खिलाफ लोगो को भड़काते रहते है जिन्हे अंदरखाने पाकिस्तान का समर्थन प्राप्त है! माहौल इतना खराब हो चूका है की यहाँ की आम जनता भी आतंकवादियों को समर्थन और बचाने में पीछे नहीं रहती!
चलिए आपको एक ऐसी ही घटना का को दिखते है जो जम्मू-कश्मीर के पम्पोर जिला की है, वीडियो में देखा जा सकता है की भारतीय सेना और आतंकवादियों के बिच मुठभेड़ जारी है लेकिन तभी वहां कुछ लोकल नागरिक आकर आर्मी पर पथराव करते है और आतंकियों को बचने की कोशिश करते है लेकिन हमारे आर्मी के जवानों ने अपना काम बखूबी अंजाम दिया और आतंकियों को मार गिराया! इस वीडियो को देखने के बाद एक बात तो साबित होती है की कश्मीर में हमारे सैनिकों को किन मुश्किलात का सामना करना पड़ता है!
जय जवान, भारत माता की जय!
देखे वो वीडियो
देखे वो वीडियो
loading...