गुजरात: केजरीवाल के मुँह पर ही बोले दलित,आए तो हो पर हमारा इस्तेमाल तो नहीं करोगे- IBN7 की रिपोर्ट
राजकोट। गुजरात के उना में दलित पिटाई पर सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद राजकोट पहुंचे। राजकोट में केजरीवाल ने सिविल अस्पताल में भर्ती दलित युवकों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दलित युवकों की पिटाई के पीछे आरोपियों और पुलिस की मिलीभगत है।
केजरीवाल ने गुजरात सरकार पर भी दलितों का दमन करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने गुजरात सरकार को दलित विरोधी भी बताया। केजरीवाल के मुताबिक पहले भी दलितों पर कई हमले हुए लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हैं। इसके बाद जूनागढ़ में अरविंद केजरीवाल पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। इसके बाद उना में केजरीवाल दलित युवकों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। अमरेली में दलित रैली के दौरान हुई हिंसा में मारे जाने वाले पुलिस कॉन्स्टेबल के परिजनों से भी अरविंद केजरीवाल मिलेंगे।
ससे पहले बुधवार को सूबे की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने भी उना का दौरा किया था और पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। बता दें कि 11 जुलाई को उना में चार दलितों को कार से बांधकर सरेआम पिटाई की गई थी। दलितों की पिटाई का आरोप शिवसेना कार्यकर्ताओं पर लगा था। इन दलित युवकों पर आरोप था कि ये मरे हुए पशुओं की खाल उतार रहे थे। इसके बाद उना में चार दलितों पर हुए अत्याचार के विरोध में एकसाथ सात लोगों ने सामूहिक तौर पर खुदकुशी की कोशिश की। इस घटना ने आग में घी डालने का काम किया।
सौराष्ट्र के राजकोट, जूनागढ़, अमरेली सहित कई इलाकों में जबरदस्त हिंसा भड़क गई थी। दलित की भीड़ ने सरकारी बसों में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की। अमरेली में भी दलित रैली के दौरान पुलिस बल पर भी पथराव किया गया था। इसमें एसपी सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। इस दौरान एक पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत भी हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने दलितों की पिटाई के आरोप में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले की जांच सीआईडी की रही है।
'इस्तेमाल मत करो, इंसाफ दो'
केजरीवाल से मुलाकात के बाद पीड़ितों ने कहा कि हम राजनेताओं से विनती करते है, वो हमारा उपयोग न करें। इस पर राजनीति न करें। हमें केवल इंसाफ दिलाया जाए। पीड़ित भावेश मकवाणा ने कहा, 'मैं दोनों हाथ जोड़कर विनती करता हूं। पहले आनंदी बेन आई, फिर राहुल आए और अब केजरीवाल आए। आप सब पीड़ितों से मिले, अच्छा है लेकिन सबसे विनती है कि हमारे साथ राजनीति नहीं करना और हमारा उपयोग मत करना। हम छोटी जाति के हैं। हमारे साथ न्याय करो। जो अत्याचार कर रहे है उनको पकड़ो इतनी हमारी अपील है।
पीड़ित वसराम सरवैया ने कहा कि सब हमारे पास आये, हमारी खबर ली। हमने कहा हमपर अत्याचार हुआ है हमें न्याय दो। दलितों पर जो अत्याचार हुआ है उसपर न्याय मिले। उन्होंने बताया कि केजरीवाल ने पिटाई का वीडियो देखकर कहा मोदी ने बेहद बुरा हाल बनाया है तब हमने कहा साहब राजनीती मत करो।
स्त्रोत: IBN 7
loading...