POK,NSG पर मोदी की बेहद दमदार कूटनीति और RAW के POK में दख़ल का नतीजा जानिए। सही मायने में शासक अब मिला भारत को।
मोदी का बेहद शातिर खेल... !! ... अनालिसिस
-----------------.
चीन का ग्वादर पोर्ट जाने का रास्ता बलूचिस्तान होकर जाता है और चीन वहां पर पाक सेना की मदद से जनता को मारने का सिलसिला चला रखा है और साथ ही लगभग 2 अरब डॉलर का निवेश भी कर रहा है ।
अभी चीन को पता चल रहा है कि NSG मुद्दे पर चीन ने भारत को हल्के में लेकर कितनी भारी गलती की है । एक ओर चीन साउथ चाइना सी पर अपनी प्रतिष्ठा की लड़ाई लड़ रहा है और ....
चीनी विदेशमंत्री भारत दौरे पर ग्वादर पोर्ट सिलसिले में समर्थन मांगने पहुंचे है, वही दूसरी और मोदी जी ने सीधे PoK की बात उठा कर चीन को बता दिए की NSG छोडो, POK पे हमारा समर्थन करो ।
मोदी के इस कुटनीतिक फैसले से पूरी दुनिया हैरान रह गई, चीन चारो और से फंस गए ! चीन NSG के बदले समर्थन की उम्मीद कर रहा था लेकिन जो दांव मोदी ने चली उससे चीन के गले में हड्डी अटक गई है ।
PoK पे समर्थन का मतलब... ग्वादर को भूल जाओ..!
और भारत से नाराजगी मतलब... वियतनाम जापान जैसे अन्य देशों को भारत का समर्थन और साउथ चाइना सी से चीन का अधिकार खत्म ...!
.
PoK पे समर्थन का मतलब... ग्वादर को भूल जाओ..!
और भारत से नाराजगी मतलब... वियतनाम जापान जैसे अन्य देशों को भारत का समर्थन और साउथ चाइना सी से चीन का अधिकार खत्म ...!
.
----------------------------------
loading...