PoK पर मंच से खुली चुनौती। मोदी पाक पर गरजे बोले अब लड़ूँगा मैं।
नई दिल्ली। लालकिले की प्राचीर से जिस लम्हे का इंतजार था, वह आया भी थो पीएम मोदी के भाषण के एकदम अंत में। खबरों के मुताबिक पूरे पाकिस्तान में भी उस खास क्षण का इंतजार था। पाक अधिकृत कश्मीर, गिलगिस्तान, बलूचिस्तान समेत चीन की राजधानी के सरकारी प्रतिनिधि भी मोदी के भाषण के हर शब्द का मतलब समझ रहे थे।
अपने भाषण के दौरान जब पीएम ने पहली बार 8.12 मिनट पर पानी पीया तो ऐसा लगा कि अब वह पाकिस्तान की चर्चा शुरू करेंगे। लेकिन उसके बाद भी लोगों को 46 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। पीएम ने यह भी साफ कर दिया कि वह भागना नहीं, लड़ना जानते हैं।
अपने 1.35 मिनट के भाषण के आखिरी में उन्होंने इनका जिक्र किया। 8.57 पर पीएम ने पाकिस्तान पर निशाना साधना शुरू किया। पहले उन्होंने आतंकवाद पर चर्चा की। फिर, बलूचिस्तान के नेताओं को भारत के समर्थन के लिए शुक्रिया कहा। उसके बाद चीन पर निशाना साधा और कहा कि अपनों से लड़ना नहीं चाहिए।
पीएम ने यह भी कहा कि पेशावर पर जब बच्चों पर हमला हुआ तो पूरा भारत रोया था। उस घड़ी में भारत ने आतंकियों का महिमामंडन नहीं किया। दूसरी ओर पाकिस्तान आतंकियों का महिमामंडन कर रहा है। यह बंद होना चाहिए।
दूसरी ओर पाकिस्तान और कश्मीर में यह माना जा रहा था कि पीएम पहले पाकिस्तान का नाम लेंगे। सबको हैरान करते हुए पीएम ने अपना भाषण खत्म करने के दस मिनट पहले पाकिस्तान का नाम लिया और उसके बाद भाषण के आखिर तक उसका ही नाम लिया। एकतरह से उन्होंने यह साफ कर दिया कि भारत अब कश्मीर पर पीछे नहीं हटेगा और आक्रामक रुख अपना लिया है।
अभी तक पाकिस्तान सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। चीन की ओरप से भी अभी कुछ कहा नहीं गया है।
loading...