मोदी के भाषण का किया Google ने कुछ यूँ किया समर्थन। हिल गया चीन व पाकिस्तान
मोदी से प्रभावित हुआ गूगल मैप !
PoK, गिलगित , रावलकोट, न्यू मीरपुर, स्कर्दू को बताया भारत का हिस्सा .. !!
---------------
.
मोदी के भाषण से पाकिस्तान अभी संभल भी नहीं पाया था कि गूगल ने ऐसी हरकत कर दी जो पाकिस्तान को नागवार गुजर सकती है। गूगल मैप में PoK के हिस्सों का भारत का अंग बताया गया है।
.
मैप में गिलगित, बाल्टिस्तान, आजाद कश्मीर को भारत का हिस्सा दिखाया गया है। गूगल मैप में मुजफ्फराबाद, गिलगित , रावलकोट, न्यू मीरपुर, स्कर्दू, दीओसाई और शन्दूर नेशनल पार्क भारत की सीमा में दिख रहे है।
.
इतना ही नहीं, पाक-चीन सीमा पर K-2 पर्वथ को भी भारत का हिस्सा दिखाया गया है। गूगल मैप भारतीय सीमा को इस्लामाबाद से 50 किलोमीटर की दूरी पर दिखाया गया है। गूगल के इस मैप की पाकिस्तान में आलोचना शुरू हो गई है।
.
-----------------------------
loading...