ads

बुरे फँसे केजरी,नहीं आए बहस को बल्कि पूरी टीम के डर से मोबाइल बंद।महेश गिरी अड़े ज़िद पर,बैठे भूख हड़ताल पर।

"Follow Us On Facebook"
नई दिल्ली : नहीं आए केजरीवाल अपने आरोपों को साबित करने। वैसे  केजरीवाल की गंदी आदतों में से एक है आरोप लगा कर बीवी के पल्लू में छुप जाना। यही आज भी हुआ जब दिल्ली के कॉन्स्टिटूशन क्लब में बड़ी तदात में जनता ने केजरीवाल का बहस के लिए और आरोप साबित करने के लिए इंतज़ार किया पर केजरीवाल आए नहीं और मिली जानकारी के अनुसार उनकी पूरी टीम ने डर के मारे अपने मोबाइल भी बंद कर दिए। इसके जवाब में महेश गिरी (भाजपा सांसद) ने भी ठान ली है की केजरीवाल की अकल इस बार ठिकाने लानी है और अब जब तक केजरीवाल जवाब नहीं देते या माफ़ी इस्तीफ़ा कुछ नहीं करते तब तक महेश गिरी केजरीवाल का पिच नहीं छोड़ने वाले।
 



 पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद महेश गिरि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर रविवार को भूख हड़ताल पर बैठे और मांग की कि एनडीएमसी अधिकारी एम एम खान की हत्या के सिलसिले में वह अपने आरोपों को साबित करें। 

केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग को लिखे पत्र में उन पर आरोप लगाया कि खान हत्या मामले में वह गिरि और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर को ‘बचाने’ का प्रयास कर रहे हैं।

गिरि ने केजरीवाल से कहा था कि अपने आरोपों को लेकर वह सार्वजनिक रूप से बहस करें।
केजरीवाल को 16 जून को लिखे पत्र में गिरि ने उन्हें कंस्टीट्यूशन क्लब में एम एम खान हत्या मामले में अपने खिलाफ ‘सबूत’ पेश करने के लिए रविवार शाम चार बजे आमंत्रित किया था।
केजरीवाल ने चुनौती को स्वीकार नहीं किया जिसके बाद गिरि अपनी पार्टी के समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और भूख हड़ताल पर बैठ गए। भाजपा सांसद ने केजरीवाल से कहा है कि या तो वह उनके खिलाफ आरोप को साबित करें या मुख्यमंत्री के पद से ‘इस्तीफा’ दें।
गिरि ने कहा, ‘अगर वह सबूत दे देते हैं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा अन्यथा उन्हें छोड़ देना चाहिए।’ एनडीएमसी में संपदा अधिकारी खान की 16 मई को जामिया नगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एक दिन बाद वह एक होटल के लीज की शर्तों पर आदेश देने वाले थे।
"Follow Author"
You May Also Like
loading...
loading...
Loading...
JAGRUK INDIAN NEWS MEDIA. Powered by Blogger.