तथाकथित पत्रकार और आम आदमी पार्टी के सदस्य देसाई ने उड़ाया पृथ्वीराज चौहान का गंदा मज़ाक़।
बिकाऊ पत्रकारिता तथा हिन्दू विरोधी पत्रकारिता के सिंबल राजदीप सरदेसाई ने प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के साथ साथ सम्राट पृथ्वीराज चौहान का भी भद्दा मजाक उड़ाया
देखें तथाकथित पत्रकार ने क्या लिखा
दरअसल राजदीप सरदेसाई केंद्र सरकार का मजाक उड़ा रहा था की केंद्र सरकार ने पहले गजेन्द्र चौहान को IIFT का अध्यक्ष बनाया और अब चेतन चौहान को NIFT का अध्य्क्ष बना दिया
अबी क्या केंद्र सरकार किसी और "चौहान" को लाएगी
क्या पृथ्वीराज को ???
जो सम्राट पृथ्वीराज विदेशी मुसलमानो से लड़े उनका राजदीप मजाक बना रहा है और "चौहान" क्या कोई ख़राब लोग होते है जिनको कोई पद नहीं मिलना चाहिए, विकृत मानसिकता से भरे इस तथाकथित पत्रकार पर सालों साल से
दलाल पत्रकारिता के आरोप लगते रहे है, ऐसे पत्रकारो के कारण ही आज देश में पत्रकारो को "प्रेस्सया" कहकर बुलाया जाने लगा है।
loading...