मोदीनीति: POK पर चीन और अमेरिका दोनों ने झाडा पल्ला, पाकिस्तान को सुनाई खरी खरी !!
पहले चीन की बात करते हैं कि आखिर उनका रुख क्या है , वो क्या करना चाहते हैं और कश्मीर पर उन्होंने अभी अभी क्या कहा है ..हालाँकि हमे नही लगता कि चीन POK के जरिये से 46 अरब डॉलर से बनने वाले प्रोजेक्ट से पीछे हटेगा ( उसका पता आगे भविष्य में चलेगा ) पर कश्मीर पर तो चीन ने पाकिस्तान को खरी खरी सुना दी
चीन ने कहा कि वह भारत एवं पाकिस्तान के साथ निकट आर्थिक संबंधों के मद्देनजर कश्मीर मुद्दे पर किसी का पक्ष लेने में संभवत: रुचि नहीं लेगा। चीन के सरकारी मीडिया ‘ग्लोबल टाइम्स’ के एक लेख में कहा गया है, ‘‘यह खेदपूर्ण है कि भारत-चीन के संबंधों में सीपीईसी एक अन्य ऐसा कारक है जिस पर दोनों के बीच मतभेद हैं लेकिन भारत के विरोध के कारण चीन द्वारा सीपीईसी का विचार छोड़ देने की संभावना नहीं है।’’
अब अमेरिका ने क्या कहा आपको वो बताते हैं , वैसे भी हमे और आपको दोनों को पता है कि अमेरिका और चीन कभी भी एक साथ एक पाले में नही रहते पर अब मोदी सरकार के साथ सम्बधों का मामला है तो दोनों ही कश्मीर मुद्दे पर भारत के साथ हो लिए हैं या कम से कम होने का दिखावा तो कर ही रहे हैं अमेरिका ने कश्मीर पर भारत एवं पाकिस्तान के बीच जारी वाक्युद्ध के बीच पड़ने से इनकार करते हुए कहा है कि कश्मीर पर किसी भी वार्ता की गति, गुंजाइश एवं स्वरूप के बारे में निर्णय भारत एवं पाकिस्तान को लेना है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रुडो ने कहा, ‘‘कश्मीर पर हमारा रुख बदला नहीं है। कश्मीर पर किसी भी वार्ता की गति, गुंजाइश एवं स्वरूप के बारे में दोनों पक्षों को निर्णय लेना है।
आपको बता दें कि हमारे PM मोदी जी ने कल लालकिले की प्राचीर से भाषण देते हुए कहा था –‘‘लालकिले की प्राचीर से, मैं कुछ लोगों के प्रति अपना आभार जताना चाहता हूं। बलूचिस्तान, गिलगिट और पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों ने जिस तरह पूरे दिल से मेरा शुक्रिया अदा किया, जिस तरह से उन्होंने मेरे प्रति अपना आभार जताया और जिस तरह उन्होंने हाल ही में अपनी शुभकामनाएं भेजीं…उसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।’’
तब से ही पाकिस्तान को मिर्ची लगी पड़ी हैं , सारे पाकिस्तानी बोखुला गये हैं यहाँ तक कि हमारे देश में राजदीप सरदेसाई , बरखा दत्त और सागरिका जैसे पत्रकारों के ट्वीट देखने से उनकी हालत का अंदाजा भी हो जायेगा , मणिशंकर अय्यर , सलमान खुर्शीद , उमर अब्दुल्लाह भी बेचारे परेशान हैं आगे देखते हैं और किस किस के पेट में पाकिस्तान प्रेम को लेकर दर्द उठता है .. जय हिन्द !!
चीन ने कहा कि वह भारत एवं पाकिस्तान के साथ निकट आर्थिक संबंधों के मद्देनजर कश्मीर मुद्दे पर किसी का पक्ष लेने में संभवत: रुचि नहीं लेगा। चीन के सरकारी मीडिया ‘ग्लोबल टाइम्स’ के एक लेख में कहा गया है, ‘‘यह खेदपूर्ण है कि भारत-चीन के संबंधों में सीपीईसी एक अन्य ऐसा कारक है जिस पर दोनों के बीच मतभेद हैं लेकिन भारत के विरोध के कारण चीन द्वारा सीपीईसी का विचार छोड़ देने की संभावना नहीं है।’’
अब अमेरिका ने क्या कहा आपको वो बताते हैं , वैसे भी हमे और आपको दोनों को पता है कि अमेरिका और चीन कभी भी एक साथ एक पाले में नही रहते पर अब मोदी सरकार के साथ सम्बधों का मामला है तो दोनों ही कश्मीर मुद्दे पर भारत के साथ हो लिए हैं या कम से कम होने का दिखावा तो कर ही रहे हैं अमेरिका ने कश्मीर पर भारत एवं पाकिस्तान के बीच जारी वाक्युद्ध के बीच पड़ने से इनकार करते हुए कहा है कि कश्मीर पर किसी भी वार्ता की गति, गुंजाइश एवं स्वरूप के बारे में निर्णय भारत एवं पाकिस्तान को लेना है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रुडो ने कहा, ‘‘कश्मीर पर हमारा रुख बदला नहीं है। कश्मीर पर किसी भी वार्ता की गति, गुंजाइश एवं स्वरूप के बारे में दोनों पक्षों को निर्णय लेना है।
आपको बता दें कि हमारे PM मोदी जी ने कल लालकिले की प्राचीर से भाषण देते हुए कहा था –‘‘लालकिले की प्राचीर से, मैं कुछ लोगों के प्रति अपना आभार जताना चाहता हूं। बलूचिस्तान, गिलगिट और पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों ने जिस तरह पूरे दिल से मेरा शुक्रिया अदा किया, जिस तरह से उन्होंने मेरे प्रति अपना आभार जताया और जिस तरह उन्होंने हाल ही में अपनी शुभकामनाएं भेजीं…उसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।’’
तब से ही पाकिस्तान को मिर्ची लगी पड़ी हैं , सारे पाकिस्तानी बोखुला गये हैं यहाँ तक कि हमारे देश में राजदीप सरदेसाई , बरखा दत्त और सागरिका जैसे पत्रकारों के ट्वीट देखने से उनकी हालत का अंदाजा भी हो जायेगा , मणिशंकर अय्यर , सलमान खुर्शीद , उमर अब्दुल्लाह भी बेचारे परेशान हैं आगे देखते हैं और किस किस के पेट में पाकिस्तान प्रेम को लेकर दर्द उठता है .. जय हिन्द !!
loading...