ads

पढ़िए मोदी के नाम 15 लाख की माँग रखने वाले का खुला पत्र। बोला सैनिकों को मत दो बुल्लेटप्रूफ जैकेट।

"Follow Us On Facebook"
मोदीजी के नाम एक मुफ़्तख़ोर आम आदमी का खुला पत्र : 
फिर बढा दी महगाई मोदी जी क्या कर रहे हो.
 
सैनिकों को बुलेटप्रूफ जैकेट, राफेल जैसे महंगे लडाकू विमान, आधुनिक पनडुब्बियों, नये आधुनिक सैटलाइट वगेरह वगेरह इन सब की जरूरत नही है हमारे पहले वाले हथियार काफी है. इतना खर्च हमारी जेब से मत निकालो। हम अपनी रक्षा खुद कर लेगें आप तो बस दाल पेट्रोल वगैरह सस्ते करा दो कयोंकि हमारी पुलिस के लकड़ी के डन्डे से अपराधी-आतंकवादी कापते है, फिर हमारी सेना की तो बात ही कया है। कोई जरूरत नही हथियार वथियार खरिदने की आप हमारे लिए महंगाई खत्म करो। और हाँ नहीं देता मैं इनकम टैक्स जाओ जो कर सकते हो कर लो।

भांड मे जाए नए रोड, हमारी कार तो टूटे-फूटे रोड की आदि है , नहीं चाहिए मुझे नए रोड। 

नहीं चाहिए बुलेट ट्रेन, हम तो धक्का खाने के आदि है। 

नहीं चाहिए नए कारखाने और रोजगार हम तो भीख मांग कार पकवान बना लेंगे । 

नहीं चाहिए स्मार्ट सिटि,  हम तो गँवार ही ठीक हैं अपने मुहल्ले मे 

नहीं चाहिए सौचालय, हम तो पटरी पर ही हग- मूत लेंगे। 

भारत पर जो कर्ज़ कॉंग्रेस ने डाला है वो और डालो, लेकिन मुझे मौज करने दो। 

जल्दी से 15 लाख मेरे अकाउंट मे डालो, हमे दारू पीनी है। 

मत बढ़ाओ Tax हमे तो मुफ्त में जीना है।


Note: यह मात्र व्यंग्य है इसे दिल पर ना लें ये केवल यह बताने का माध्यम है की महंगई बढ़ने के कारण केवल कांग्रिस जैसे भ्रष्टाचार नहीं होते अपितु देशहित भी हो सकता है। 
"Follow Author"
You May Also Like
loading...
loading...
Loading...
JAGRUK INDIAN NEWS MEDIA. Powered by Blogger.