ads

केजरीवाल के विधायक पर वसूली के आरोप साबित।हुआ गिरफ़्तार,केजरीवाल मीडिया से मुँह छुपाते फिर रहे।

"Follow Us On Facebook"
सूरत, 16 अक्टूबर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की यहां आयोजित रैली से कुछ घंटे पहले ही आम आदमी पार्टी (आप) के गुजरात प्रभारी और विधायक गुलाब सिंह को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली पुलिस की टीम ने गुलाब सिंह को यहां गिरफ्तार किया। गुलाब सिंह महीनों से गुजरात में थे, और उन्हें गिरफ्तार करने के बाद उमरा पुलिस थाने ले जाया गया।

आप के नेताओं ने गुलाब सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। वह गिरफ्तार होने वाले आप के 14वें विधायक हैं।

इसके पहले गुलाब सिंह के खिलाफ एक गैर जमानती वारंट जारी किया गया था, क्योंकि वह अवैध वसूली से संबंधित एक मामले में उनके सहयोगियों की संलिप्तता के संबंध में दिल्ली में चल रही एक जांच के लिए उपस्थित नहीं हो पाए थे, आरोप के अनुसार गुलाब सिंह दिल्ली के व्यापारियों को डरा धमकाकर हफ्ता वसूली करते थे, उन्होंने कई लोगों से जबरन वसूली की थी और उनके घरों और ऑफिसों को गिराने की घमकी दी थी।
गिरफ्तारी से पहले ही केजरीवाल परेशान थे, उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से पूछा था कि क्या सूरत रैली से पूर्व गुलाब सिंह गिरफ्तार कर लिए जाएंगे?

गुलाब सिंह के ड्राइवर को दिल्ली में पिछले महीने उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया गया था।

अब केजरीवाल की सोशल मीडिया पर जमकर फजीहत हो रही है, लोगों का कहना है कि लगता है कि सभी अपराधी आम आदमी पार्टी में ही भरे हुए हैं। 

दिल्ली के पर्यटन मंत्री और आप के नेता कपिल मिश्रा, गुलाब सिंह के साथ उस समय मौजूद थे, जब गुलाब सिंह उमरा पुलिस थाने में रविवार को 'इंकलाब जिंदाबाद' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाते पहुंचे थे।

इसके बाद मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा कि पहले तो दिल्ली पुलिस गुलाब सिंह को केजरीवाल की रैली से पहले ही गिरफ्तार करने की जल्दबाजी में थी, लेकिन अब उसने विधायक से कहा कि जब रेलगाड़ी टिकट उपलब्ध होगा तब वे दिल्ली वापस लौटेंगे। 
"Follow Author"
You May Also Like
loading...
loading...
Loading...
JAGRUK INDIAN NEWS MEDIA. Powered by Blogger.