ads

बड़ा खुलासा : NIA अफसर तनज़ील अहमद अंडरवर्ल्ड को ऑपरेट कर रहा था

"Follow Us On Facebook"
राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA के अफसर तंजील अहमद की कुछ दिनों पहले हत्या हुई थी, चूँकि अफसर मुस्लिम था अतः इसे ईमानदार बताकर सेक्युलर तत्वों द्वारा खूब स्यापा किया  गया था 

तंजील अहमद की हत्या कुख्यात सूटर मुनीर ने की थी, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था 
अब पूछताछ में मुनीर ने सेक्युलर तत्वों के उसी ईमानदार अफसर की पोल खोलकर रख दी, पूछताछ में मुनीर ने बताया की तंजील NIA में बैठकर अंडरवर्ल्ड को ऑपरेट करते थे 

लूटपाट के लिए हथियार और सुरक्षा मुहैया कराते थे तंजील



पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी कि मुनीर ने बताया है कि दिल्ली में बैंक की कैश वैन से 1.5 करोड़ रुपये और धामपुर बैंक से 91 लाख रुपये की लूट में से 1.12 करोड़ रुपये उसने तंजील को दिए थे। बदले में डीएसपी तंजील गैंग को अत्याधुनिक हथियार और वारदात के बाद बचकर भागने के लिए सुरक्षित कवर मुहैया कराते थे।

गौरतलब है कि बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र में सहसपुर निवासी एनआईए के डिप्टी एसपी तंजील अहमद की दो अप्रैल को आधी रात सहसपुर के पास गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें आटोमैटिक हथियारों से 20 गोलियां मारी थीं।

एनआईए के डिप्टी एसपी की हत्या से पूरा देश हिल गया था। शुरू में इस हत्या के पीछे आईएसआई का हाथ बताया जा रहा था। 

लेकिन बाद में पुलिस ने तंजील के ही गांव के कुख्यात शूटर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र मुनीर को हत्या का मास्टर मांइड बताकर वारदात का खुलासा कर दिया था। मुनीर के साथियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। पिछले महीने एसटीएफ ने मुनीर को भी गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया था।

Source: http://www.dainikbharat.org/2016/08/nia.html
"Follow Author"
You May Also Like
loading...
loading...
Loading...
JAGRUK INDIAN NEWS MEDIA. Powered by Blogger.