डोगरा रेजिमेंट के इस 19 साल के जवान ने मार गिराया अकेले चारो आतंकवादियों को, लगी है गोली
आज पूरे देश में गुस्सा है रोष है पाकिस्तान के खिलाफ और आतंकवादियों के खिलाफ ! 17 जवान मारे गए लेकिन हमने वो सारे चारो आतंकवादियों को मार गिराया ! और आपके गुस्से में आप उस 19 साल के डोगरा रेजिमेंट के जवान को सेलूट करना मत भूल जाइये जिसने अकेले चारो आतंकवादियों को मार गिराया और जिसे गोली भी लगी है और वो अस्पताल में है ! जी हाँ मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और बाकी जो सामान मिले हैं उसको देखने से लगता है कि आतंकी लंबी लड़ाई की तैयारी के साथ घुसे थे । लेकिन 19 साल के एक डोगरा रेजीमेंट के जवान की बहादुरी के आगे आतंकियों ने कुछ घंटों में ही घुटने टेक दिये . जिस जवान ने बहादुरी के साथ एक आतंकी को काबू में ले लिया उसे भी गोली लगी है।
इसी जवान की बहादुरी की बदौलत बाकी के तीन आतंकियों को भी जवानों ने एक कोने में कैद कर दिया . सभी आतंकी मारे गये लेकिन इस जगह पर मुठभेड़ में चार जवान आतंकियों की गोली से शहीद भी हो गये .
इसी जवान की बहादुरी की बदौलत बाकी के तीन आतंकियों को भी जवानों ने एक कोने में कैद कर दिया . सभी आतंकी मारे गये लेकिन इस जगह पर मुठभेड़ में चार जवान आतंकियों की गोली से शहीद भी हो गये .
loading...