समझ आया केजरीवाल के अच्छे मूड का राज़। 15 दिन पहले मिल गई थी CD, अकेले में review कर रहे थे
अरविन्द केजरीवाल हो, मनीष सिसोदिया हो
कुमार विश्वास हो या पूरी आम आदमी पार्टी हो, मंत्री के सेक्स काण्ड के बाद सभी कह रहे है की
सीडी देखने के आधे घंटे बाद ही केजरीवाल ने मंत्री पर करवाही कर बर्खास्त कर दिया
साथ ही आम आदमी पार्टी का कहना है की हमारे यहाँ "जीरो टॉलरेन्स" है हम ने आधे घंटे में एक्शन ले लिया
पर जिस शख्स ने सीडी मीडिया को भेजी उसने खुलासा किया की सबसे पहले सीडी उसने मुख्यमंत्री केजरीवाल को ही भेजा था वो भी 15 दिन पहले
पर जब केजरीवाल ने अपने मंत्री संदीप कुमार पर कोई करवाही नहीं की तो उसने मजबूरन सीडी को मीडिया में भेज दिया
और जब मीडिया ने केजरीवाल को इस बारे में संपर्क किया तो
मजबूरन केजरीवाल ने संदीप कुमार पर करवाही का दिखावा किया और बर्खास्त कर दिया
ओम प्रकाश वो शख्स हैं जिन्होंने संदीप कुमार के कारनामे को मीडिया को भेजा
ओम प्रकाश ने ये भी बताया की उन्होंने सीडी को सीबीआई और LG को भी भेजा है।
यानि साफ़ है केजरीवाल ने अपने मंत्री संदीप कुमार का, 10 मिनट 2 सेकंड का पोर्न 15 दिनों तक देखा
और इंतज़ार किया की कोई लेंन देन हो जाये और मामला रफादफा हो और किसी के संपर्क करने का इंतज़ार करते रहे,
पर जब किसी और की जगह मीडिया ने केजरीवाल से संपर्क किया तो उन्हें मंत्री को हटाना पड़ा।
source: Dainikbharat.org
loading...