राष्ट्रवादीयों ने किया कमाल,हिल गई चीनी अर्थव्यवस्था।चीनी सेना ने 3 लाख सैनिकों को निकाला
एक धक्का और दो …चाईनीस माल खरीदना छोड दो…!! चाइनीज माल धोका है। धक्का मारो मौका है। चीन ने आर्थिक मंदी के कारण अपनी सेना में से करीब तीन लाख से ज्यादा सैनिकों को नौकरी से निकाल दिया है, इसकी वजह है चीन का आतंकी देश पाकिस्तान को शह देना व उसको पालना- पोसना इसके कारण कई देशों में चीन के उत्पादों का बहिष्कार किया जा रहा है।
उन देशों में से एक भारत भी है जिसके कारण चीन की आर्थिक हालात खस्ते में है और ऐसे में वो बड़ी सेना के बेड़े को नहीं पाल सकता जिसके कारण सैनिकों को निकाला जा रहा है।
बस ऐसे ही थोड़ा और जोर लगाइये और चीन से आयत होकर आनी वाली हरेक चीज़ से मुँह मोड़ लीजिये, याद रखिए चीन को दिए जाने वाला पैसा पाकिस्तान के रास्ते कभी आपके सैनिकों के दिल को गोलियों से भून देता है या कभी आतंकवाद के रास्ते आपको उड़ाने के मंसूबों में लगता है।
loading...