मोदी जैसा दूसरा कोई प्रधानमंत्री भारत के इतिहास में नहीं हुआ: पाकिस्तानी मीडिया
जहाँ भारत के खुद गर्ज और सत्ता लोलुप नेतायें अच्छे दिन अब तलक नहीं देख पाए हैं, वहीँ दुसरी और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, पाकिस्तान में एक चिर परिचित नाम बन चुके हैं . पाकिस्तान मैं कहीं भी किसी भी गाँव, कस्बे या शहर में जा कर नरेंद्र मोदी के बारे में पूछेंगे तो पायेंगे की हर पाकिस्तानी, नरेंद्र मोदी को जानता है. Pakistani Media बस मोदी का नाम ही जपते रहते हैं.
Pakistani Media मैं चल रहे टेलीविज़न शो मैं
loading...