ये था पीएम का मास्टर स्ट्रोक, इसलिए आने दिया पाकिस्तानी एजेंसी को पठानकोट। कांग्रेस,आप की हुई बोलती बंद.
पठानकोट आतंकी हमले की जांच को लेकर भारत ने पाकिस्तान के नहले पर दहला मारते हुए कहा है कि हम भी पाकिस्तान जाना चाहते हैं। पठानकोट हमले की जांच कर रही NIA टीम के चीफ शरद कुमार ने कहा है कि हम भी पाकिस्तान जाकर आतंकी मसूद अजहर से पूछताछ की इजाजत मांगेंगे। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की टीम यहाँ पर जांच करने आई है, हम उसे पूरा सहयोग दे रहे हैं जैसे ही टीम वापस लौटेगी हम भी पाकिस्तान जाने के लिए पाकिस्तान के पास रिक्वेस्ट भेजेंगे और उनसे जांच में सहयोग मांगेंगे।
भारत के इस दांव को पाकिस्तान के नहले पर भारत का दहला बताया जा रहा है।बता दें कि आज पठानकोट हमले की जांच करने के लिए पाकिस्तान की जॉइंट इन्वेस्टीगेशन टीम (JIT) ने पठानकोट एयरबेस का दौरा किया और आतंकी हमले का जायजा लिया। पाकिस्तानी जांच टीम को उसी रास्ते ने एयरबेस के अन्दर ले जाया गया जिस रास्ते से आतंकियों ने प्रवेश किया था।बता दें कि भारत, पाकिस्तान आतंकवादी मसूद अजहर को पठानकोट आतंकी हमले का जिम्मेदार मान रहा है, भारत के पास उसकी आवाज के सैंपल भी हैं, अब भारत की जांच टीम पाकिस्तान जाकर आतंकी मसूद अजहर से पूछताछ करना चाहती है और अपने पास के सैंपल से उसकी आवाज को मैच करना चाहती है।
loading...