ads

भारत दुनिया का 10 वां सबसे अमीर देश बना, न्यू वर्ल्ड वेल्थ ने किया खुलासा...

"Follow Us On Facebook"
भारत की इकोनॉमी और आर्थिक संपदा में पिछले 15 वर्ष की तुलना में 211 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है. यह वृद्धि अमेरिका, इंग्लैंड, जापान, फ्रांस, जर्मनी और ब्राजील से ज़्यादा है. सिर्फ़ इंडोनेशिया, चीन, रूस और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश ही इस मामले में भारत से बेहतर हैं. इस बीच इंडोनेशिया ने 362% , चीन ने 341%, रूस ने 253% और ऑस्ट्रेलिया ने 248% की वृद्धि देखी है.



कई पश्चिमी देशों ने तो मात्र थोड़ा सी वृद्धि देखी है. जहां जापान में 39%, अमेरिका में 41% और इंग्लैंड में 54% की वृद्धि दर्ज की गई है.
भारत में प्रति व्यक्ति आय सन् 2000 में $900 थी जो सन् 2015 में बढ़कर $2800 हो गया है. जिसकी वजह से भारत दुनिया का 10 वां सबसे समृद्ध देश बन गया है. इस लिस्ट में भारत और इंडोनेशिया उनकी पॉपुलेशन की वजह से आते हैं. जब प्रति व्यक्ति आय की बात आती है तो ज़्यादा जनसंख्या की वजह से भारत 20 वें स्थान पर आ जाता है. प्रति व्यक्ति आय के मामले में स्वीट्जरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और इंग्लैंड सबसे ऊपर हैं.

यह भी पढ़ें: होली पर पीएम मोदी का मज़ाक बनाना पड़ा भरी, twitter पर जनता ने धो डाला केजरी को

भारत के शहर सबसे तेज़ी से विकसित हो रहे हैं...

न्यू वर्ल्ड वेल्थ नामक संस्था द्वारा किए गए सर्वे को मानें तो पूणे आर्थिक रूप से बड़ी तेज़ी से बढ़ा है. 2004 से 2014 के बीच पूणे की इकोनॉमी में 317% की ग्रोथ देखने को मिली है. अगर पूरे एशिया पैसेफिक इलाके की बात करें तो वियतनाम के हो ची मिन्ह के 400% ग्रोथ के बाद पूणे ही सबसे तेजी से ग्रोथ दर्ज कराने वाला शहर है.
मुंबई इस मामले में चौथे स्थान पर आता है. भारत के प्रमुख शहरों में इस बीच करोड़पति और अरबपति लोगों की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ी है. हैदराबाद भी इस मामले में बहुत पीछे नहीं है और पांचवे नंबर पर आता है.


"Follow Author"
You May Also Like
loading...
loading...
Loading...
JAGRUK INDIAN NEWS MEDIA. Powered by Blogger.