मोदी को चाय तक परोसी पर ओबामा को कहा नहीं मिलूंगी,जानिए कैसे रानी की नज़र में मोदी का कद हुआ ओबामा से बड़ा
नई दिल्ली (19 मार्च): इंग्लैण्ड की महारानी एलि़ज़ावेथ ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने से इंकार कर दिया है। ओबामा अप्रैल में इंग्लैण्ड का दौरा करेंगे, और महारानी उस दौरान लंदन से दूर प्रवास कर रही होंगी। 'डेली मेल डॉट को डॉट यूके' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक महारानी को ओबामा के विजिट के बारे में बताया गया तो उन्होंने लंदन लौटने में अनिच्छा जा़हिर की।
ओबामा की उपेक्षा के पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि महारानी चाहती है कि इंग्लैण्ड यूरोपीय यूनियन से बाहर हो जाये जबकि अमेरिका इंलैण्ड पर लगातार दबाव डाल रहा है कि वो यूरोपीय यूनियन का सदस्य बना रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रवास के दौरान इसी मुद्दे पर पर अपनी नाराज़गी दिखाने के लिए महारानी वापस लंदन नहीं लौट रही हैं। ओबामा के सलाहकारों ने भी उनसे कहा कि इंग्लैण्ड प्रवास के दौरान इंग्लैण्ड और यूरोपीय यूनियन के मुद्दे को वो अपने संबोधनों से दूर रखें।
ज्ञात हो की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे के दौरान न सिर्फ उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर और संसद सम्बोधन का सम्मान मिला बल्कि इंग्लैंड की रानी ने स्वयं मोदी को चाय परोसी थी। उस वक़्त ये चर्चा दुनिया भर में हुई थी की 200 साल तक हिंदुस्तान पर राज करने वाले इंग्लैंड की रानी ने हाथो से भारत के प्रधानमंत्री को चाय पिलाई।
loading...