शॉकिंगः मुस्लिम महिला ने BJP को दिया वोट तो पति ने कहा- तलाक, तलाक, तलाक
April 15,2016 | 19:37
असम में चल रहे विधानसभा चुनावों के दौरान एक ऐसी खबर सामने आई है, जो बेहद चौंकाने वाली है। दरअसल, तीन बच्चों की एक मां को उसके पति ने सिर्फ इस वजह से तलाक दे दिया, क्योंकि उसने फरमान की अवहेलना करते हुए बीजेपी को वोट दे दिया।
गुवाहाटी : असम में चल रहे विधानसभा चुनावों के दौरान एक ऐसी खबर सामने आई है, जो बेहद चौंकाने वाली है। दरअसल, तीन बच्चों की एक मां को उसके पति ने सिर्फ इस वजह से तलाक दे दिया, क्योंकि उसने फरमान की अवहेलना करते हुए बीजेपी को वोट दे दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असम के सोनितपुर जिले के दोनम अदाहति कस्बे के कंस्ट्रक्शन मजदूर अईनुद्दीन को जब यह पता चला कि उसकी पत्नी दिलवारा बेगम ने कांग्रेस की बजाय बीजेपी को वोट दे दिया है, तो वह आग-बबूला हो गया और उसने बेहद अजीबोगरीब निर्णय लेते हुए अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। उनका निकाह 10 साल पहले हुआ था। दरअसल, गांव में कांग्रेस को वोट देने का फरमान जारी किया गया था।
loading...