केजरीवाल साबित हुए कांग्रिस के जुड़वा भाई। अब पत्नी को पंजाब की मुख्यमंत्री बनने की तैयारी, ली IRS से रितार्यमेंट
केजरीवाल ने जब राजनीति में आने का ऐलान किया था तब ढोल नगाड़ों के साथ कहा था की 'हम अलग तरह की राजनीति करने आए हैं।'
मात्र एक साल में कई घोटालों और आरोपों में घिरने के बाद और आधा दर्जन विधायकों के सलाखों के पीछे चले जाने के बाद अब केजरी की एक और घटिया राजनीतिक महत्वकांक्षा सामने आ रही है।
पत्नी को बना सकते हैं पंजाब में मुख्यमंत्री का चेहरा
सूत्रों की मानें तो केजरीवाल की बीवी सुनिता केजरीवाल ने IRS से अचानक वोलेंटरी रिटायरमेंट लेने का फ़ैसल लिया है और अब केजरीवाल उन्हें पंजाब में उनके नाम का सहारा लेकर अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेकने वाले हैं।
परिवारवाद, धर्म के आधार पर और लालच व फ़ायदे की राजनीति से बचने का बहाना बनाकर दिल्ली की जनता को बेवक़ूफ़ बनने वाले केजरीवाल अपनी किसी भी बात पर टिक नहीं पाए।
एक के बाद एक उनके दावे धूमिल होते दिखाई दिए जिसने सबसे पहले अपने विधायक की पत्नी को महिला आयोग की अध्यक्ष बनवाना, दादरी में अख़लाक़ की मौत पर गंदी राजनीति करना और दिल्ली की डॉक्टर नारंग हत्याकांड पर रहस्यमयी चुप्पी के बाद विधायकों का वेतन बढ़ना और हालहि में लगभग 35 विधायकों को लाभ का पद देना शामिल है।
इस कड़ी में यदि अब केजरीवाल अपनी पत्नी को भी अपने गंदे खेल में शामिल करते हैं तो आश्चर्य नहीं होगा।
loading...