सर घुमा देने वाला बयान, लगभग 80 फ़ीसदी मुसलमान कुत्तों से भी बदतर - आज़म खान
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री आजम खान ने बुलंदशहर में आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से लेकर मुसलमानों पर जमकर हमला बोला। इस दौरान आजम ने 80 फीसदी मुसलमानों पर आरोप लगाया कि वे न ही रोजा रखते हैं और ही सच बोलते हैं। ऐसे में उन्होंने कहा कि जो अपने मालिक यानी खुदा का न हो सका वह कुत्ते से भी बदतर है।
दरअसल, बुलंदशहर में जिस दौरान आजम की सभा आयोजित होनी थी, उसी समय उन्होंने वहां पर कुछ ओवैसी का पोस्टर देखा और गुस्से में लाल हो गए। इसके बाद उनका ऐसा मूड खराब हुआ कि उन्होंने अपनी ही कौम के लोगों की सच्चाई बयां कर डाली। लिहाजा बिना नाम लिए आजम का ये इशारा ओवैसी की ओर था।
लिहाजा मंच पर पहुंचते ही उन्होंने ओवैसी पर हमला किया। उन्होंने ओवैसी को आरएसएस और बीजेपी का एजेंट करार करार दिया और कहा कि वे मुसलमानों को रुपए देकर तोड़ते हैं। इस दौरान आजम काफी आक्रोशित हो उठे। हालांकि इस दौरान आजम ने मीडिया पर भी हमला बोला। आजम के मुताबिक मुजफ्फरनगर दंगे की असल वजह मीडिया बताया। उन्होंने कहा कि मीडिया ने जलाने वाले दंगाइयों और बलात्कारियों को नहीं दिखाया।
लिहाजा मंच पर पहुंचते ही उन्होंने ओवैसी पर हमला किया। उन्होंने ओवैसी को आरएसएस और बीजेपी का एजेंट करार करार दिया और कहा कि वे मुसलमानों को रुपए देकर तोड़ते हैं। इस दौरान आजम काफी आक्रोशित हो उठे। हालांकि इस दौरान आजम ने मीडिया पर भी हमला बोला। आजम के मुताबिक मुजफ्फरनगर दंगे की असल वजह मीडिया बताया। उन्होंने कहा कि मीडिया ने जलाने वाले दंगाइयों और बलात्कारियों को नहीं दिखाया।
रोजे न रखकर मुसलमान झूठ बोलते हैं। मुस्लिमों पर बड़ा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जो मालिक का नहीं, वह कुत्ते से भी बदतर होता है। आजम यहीं नहीं रुके। बोले, मुजफ्फरनगर में मीडिया ने दंगे कराए थे। मीडिया ने जलते घर तो दिखाए, लेकिन उन्हें जलाने वाले नहीं दिखाए। दंगाइयों, बलात्कारियों को मीडिया ने नहीं दिखाया।
loading...