ads

इतिहास की इस अहम जानकारी से होगा सावरकर जी पर कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश !!

"Follow Us On Facebook"
सावरकर कौन थे , उन्होंने देश के लिए क्या किया ? उन्होंने अंग्रेजों से माफ़ी क्यूँ मांगी थी ? ऐसे बहुत से सवाल देश कि राजनीती में खड़े हो गये हैं क्यूंकि कांग्रेस पार्टी ने ऑफिसियल रूप से वीर सावरकर जी को देश का गद्दार बता दिया है , आपको बता दें की स्वयं इंदिरा गाँधी ने सावरकर जी पे डाक टिकेट जारी करके उनको सच्चा और देशभक्त फ्रीडम फाइटर बताया था , गाँधी जी ने भी सावरकर जी कि बहुत तारीफ़ कि थी … पहले देखिये वो दोनों तस्वीरें .. 

1- इंदिरा गाँधी द्वारा जारी कि गयी डाक टिकट ..इंदिरा गाँधी कि फोटो जोड़ दी गयी है डाक टिकट अलग है .. 

2- जानिए कि 1921 में गाँधी जी ने क्या कहा था ..क्या कांग्रेस केअब के नेता  लोग इंदिरा गाँधी और महात्मा गाँधी से ज्यादा जानते हैं ? 



कांग्रेस के लोगों के मानसिक दिवालियेपन का पता हमे ऊपर दी गयी दोनों तस्वीरों से लग जाता है .. अबकी कांग्रेस के नेतागण सत्ता जाने कि खीज में इतने बवाले हो गये हैं कि देशद्रोह के आरोपी को भगत सिंह जैसा और वीर सावरकर जी को गद्दार बोल रहे हैं , घटिया और ओछी राजनीती की पराकाष्ठा कि हदें कांगेरस के लोगों द्वारा पार की जा रही हैं .. हम गाँधी जी और नेहरु जी के बारे में इस प्रकरण पर कुछ कहना नही चाहते पर हम कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि क्यूँ वीर सावरकर जी को काला पानी की सजा दी गयी ? अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध उन्होंने ऐसा क्या कर दिया था ? क्यूँ गाँधी जी और नेहरु जी को ऐसी कोई सजा नही मिली ? क्यूँ सावरकर जी को डबल उम्रकैद कि सजा मिली थी ? क्यूँ वो अंग्रेजों को इतने चुभते थे ? आज हम आपको ये विडियो क्लिप भी दिखा रहे हैं जिसमे आपको वीर सावरकर जी के महान कार्यों का पता चलेगा और हम जल्दी ही खुलासा करेंगे कि सावरकर जी कि माफ़ी मांगने के पीछे उनका क्या उद्देश्य था और माफ़ी के बाद क्या सावरकार जी ने अंग्रेजो के लिए काम किया था ? …इस विडियो क्लिप  में स्वर्गीय राजीब दिक्सित जी का  भाषण जिसमे वे वीर सावरकर जी से जुडी जानकारियों पे बोल रहे हैं ..


"Follow Author"
You May Also Like
loading...
loading...
Loading...
JAGRUK INDIAN NEWS MEDIA. Powered by Blogger.