ads

चीन को दिया उसी की भाषा में जवाब।मोदी के इस क़दम से तिलमिला उठा चीन

"Follow Us On Facebook"

बीजिंग। संयुक्त राष्ट्र में जैश ए मोहम्मद चीफ मसूद अजहर पर बैन के रास्ते में चीन के रोड़ा अटकाने के कुछ दिन बाद भारत ने पड़ोसी देश को उसी की भाषा में जवाब दिया है। भारत ने वर्ल्ड उइगुर कांग्रेस (डब्ल्यूयूसी) नेता डोल्कुन ईसा को देश में आने की इजाजत दे दी है।
 ..
हालांकि चीन इस सरकार को मान्यता नहीं देता है, दलाई लामा को लेकर भारत के रुख पर भी वह काफी सख्त रहा है लेकिन उसने भारत के इस कदम से त्योरियां जरूर चढ़ा ली है। चीन ने गुरुवार को ईसा के भारत दौरे पर अपनी चिंता जाहिर की और कहा कि वह एक ‘आतंकवादी’ है जिसके खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस है और उसे न्याय के जद में लाना सभी देशों की जिम्मेदारी है।
..
 
चीन दावा करता है कि इस्लामिक आतंकी संगठन, ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ETIM) शिनजियांग और देश के अन्य हिस्सों में आतंकी हमले को अंजाम दे रहा है।
चीन का मानना है कि उसके मुस्लिम बहुल शिनजियांग क्षेत्र में आतंक के पीछे ईसा और उसके साथियों का हाथ है। ईसा 28 अप्रैल से 1 मई तक धर्मशाला में कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेगा। धर्मशाला से ही तिब्बत की विस्थापित सरकार अपना कामकाज चलाती है।
..
हालांकि चीन इस सरकार को मान्यता नहीं देता है, दलाई लामा को लेकर भारत के रुख पर भी वह काफी सख्त रहा है लेकिन उसने भारत के इस कदम से त्योरियां जरूर चढ़ा ली है। चीन ने गुरुवार को ईसा के भारत दौरे पर अपनी चिंता जाहिर की और कहा कि वह एक ‘आतंकवादी’ है जिसके खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस है और उसे न्याय के जद में लाना सभी देशों की जिम्मेदारी है।
..
 
चीन दावा करता है कि इस्लामिक आतंकी संगठन, ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ETIM) शिनजियांग और देश के अन्य हिस्सों में आतंकी हमले को अंजाम दे रहा है।
"Follow Author"
You May Also Like
loading...
loading...
Loading...
JAGRUK INDIAN NEWS MEDIA. Powered by Blogger.