केजरीवाल का स्टिंग जारी,2करोड़ में बेचीं इस इलाके की सीट,बताया BJP की साज़िश
केजरीवाल का स्टिंग जारी,2करोड़ में बेचीं इस इलाके की सीट,बताया BJP की साज़िश
ये वीडियो है केजरीवाल सरकार के स्टिंग की, जिसे उन्ही की पार्टी के एक कार्यकर्ता ने लीक किआ था। इस कार्यकर्ता के मुताबिक उन्होंने केजरीवाल को मैसेज किआ और पूछा की बदरपुर की सीट का सौदा कितने में किया गया तो मात्र 3 मिनट में जवाब आया 2 करोड़। अचम्भे की बात ये है की ये रिप्लाई केजरीवाल के पर्सनल नंबर से आया था।( कार्यकर्ता के हिसाब से) वीडियो में इंडिया न्यूज़ ने इसका प्रसारण देखें। ये खबर नवंबर 2013 की है पर इस मामले में क्या हुआ पता नहीं चला।
बाई दी वे: अप्रैल मुर्ख दिवस दोस्तों, परन्तु ये स्टिंग फिर भी असली है 3 साल पुराना हुआ तो क्या। इस मुद्दे को बिना जांच के दबा दिया गया था।
ये वीडियो है केजरीवाल सरकार के स्टिंग की, जिसे उन्ही की पार्टी के एक कार्यकर्ता ने लीक किआ था। इस कार्यकर्ता के मुताबिक उन्होंने केजरीवाल को मैसेज किआ और पूछा की बदरपुर की सीट का सौदा कितने में किया गया तो मात्र 3 मिनट में जवाब आया 2 करोड़। अचम्भे की बात ये है की ये रिप्लाई केजरीवाल के पर्सनल नंबर से आया था।( कार्यकर्ता के हिसाब से) वीडियो में इंडिया न्यूज़ ने इसका प्रसारण देखें। ये खबर नवंबर 2013 की है पर इस मामले में क्या हुआ पता नहीं चला।
बाई दी वे: अप्रैल मुर्ख दिवस दोस्तों, परन्तु ये स्टिंग फिर भी असली है 3 साल पुराना हुआ तो क्या। इस मुद्दे को बिना जांच के दबा दिया गया था।
loading...