video: 100 $ के लिए पाकिस्तानी अपनी माँ को भी बेच देंगे: पाकिस्तानी मीडिया
इस नीचे दिए गये विडियो में एक पाकिस्तानी एनालिस्ट पाकिस्तान ले लोगों की हालात और उनकी अमेरिका पर निर्भरता के बारे में दुखी होकर बात कर रहा है , इस एनालिस्ट के अनुसार पाकिस्तान के लोग अमेरिका के तलवे चाटते रहते हैं और एक अमेरिकी ने एक बार कहा था कि पाकिस्तानी तो 100 अमेरिकी डॉलर के लिए अपनी माँ बेच देंगे |
अगर देखा जाए तो ये कहीं ना कहीं सच भी है क्यूंकि पाकिस्तान की खुद की कोई इज्ज़त नही है , पाकिस्तान ने भारत को बेवजह अपना दुश्मन बनाया हुआ है और इसकी वजह से पाकिस्तान एक भूखे नंगे देश में बदल गया है और उसको अमेरिका की चमचागिरी करके उसके तलवे चाट के भीख में अमेरिकी सहायता मिल रही है और विडंबना ये है कि कुछ गद्दार लोग भारत को पाकिस्तान के जैसा गिरा हुआ देश बनाना चाहते हैं और सारे दिन पाकिस्तान की पैरवी में लगे रहते हैं इसमे कुछ पार्टियों के नेताओं से लेकर , बिकाऊ मीडिया और बॉलीवुड के लोग शामिल हैं हालाँकि हम किसी का नाम यहाँ नही लेना चाहते हैं क्यूंकि अब भारत के लोगों को धीरे धीरे उन पाकिस्तान परस्तों का पता चलता ही जा रहा है |
फिलहाल पाकिस्तानियों के रोने पीटने का ये विडियो देखिये और अफजल गैंग के लोगों तक पहुँचाने के लिए इसको खूब शेयर कीजिये जय हिन्द !
यह विडीओ यूटूब से लिया गया है अतः इसकी सत्यता की पुष्टि हम नहीं करते।
loading...