बेशर्म आप: दिव्यांग को घसीट कर मारा और सीएम दफ़्तर के बाहर फेंक दिया। सुनिए ख़ुद इस दिव्यंग की ज़ुबानी
Arvind kejriwal के दफ्तर के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, पढ़िए एक दिव्यांग के साथ वहां कैसा सलूक हुआ.
New Delhi, May 27: इस दिव्यांग का नाम राजा भैया है, पता- डी-84 अली विहार, सरिता विहार विधानसभा- ओखला. पैरों से लाचार इस शख्स के पास मोबाइल फोन नहीं है और ना ही किसी तरीके का कोई दूसरा संसाधन है. शारिरिक रुप से 90 प्रतिशत दिव्यांग ये शख्स दिल्ली के सामाजिक न्याय मंत्री संदीप कुमार के दर पर कई बार माथा टेकने पहुंचा था, लेकिन हर बार इसके हाथ रुसवाई ही लगी थी.
Arvind kejriwal अपने एसी वाले कमरे में जनता के लिए चिंता और मंथन का खाका खीच रहे थे और बाहर चिलचिलाती धूप में एक दिव्यांग को सरकारी मुलाजिम के इशारे पर घसीटकर बाहर किया जा रहा था. इसकी आंखे अपनी खोई हुई मार्कशीट और फटे हुए कपड़ों को तलाश कर रही थीं और मंत्री साहब बंद केबिन में इस हो-हंगामे से दूर अपने रोज मर्रा के काम निपटा रहे थे।
इस वीडियो में दिव्यांग अपनी व्यथा को चीख-चीख के सुना रहा है, वो बता रहा है कि पिछले 6 महीने से वो लगातार व्हील चेयर की मांग को लेकर मंत्री से मिलने के लिए आ रहा है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. सचिवालय के दफ्तर पर रोता बिलखता ये दिव्यागं Arvind kejriwal सरकार के मंत्री पर मार-पीट के भगाने का भी आरोप लगा रहा है.
दिव्यांग का आरोप है कि Arvind kejriwal सरकार के मंत्री ने न सिर्फ मार-पीट के भगा दिया, बल्कि उसकी टूटी हुई व्हील चेयर और ओरिजनल मार्कशीटभी रख ली. राजनीति बदलने के लिए आई आम आदमी पार्टी की ये बेरुखी राजनीति के उस लिबास की याद दिलाती है जिसके पीछे एक काली सच्चाई और और गंदापन छिपाने की कोशिश की जाती है.
loading...