अच्छे दिन: चल पड़ी पहली सेमी बुलेट ट्रेन। नाम है Talgo Train. तस्वीरें देखें, भूल जाएँगे हवाई जहाज़
#अच्छे_दिन #Talgo_Train
कल बरेली में सेमी बुलेट ट्रेन "Talgo" का सफल ट्रायल हो गया..Narendra Modi जी सुरेश प्रभु समेत समस्त रेलवे टीम को शुभकामनायें.भारतीय रेल विकास पथ पर एक कदम और आगे बढ़ गयी..
जब वाजपेयी जी दिल्ली में मेट्रो ले आये तो कुछ लोगो ने मेट्रों का विरोध किया, वही लोग आज मेट्रो के AC डिब्बे में बैठकर "टैल्गो" ट्रेन को कोस रहे हैं.कल टैल्गो में बैठकर "बुलेट ट्रेन" को कोसेंगे..कुछ साल बाद बुलेट के मजे लेते हुए किसी और बात पर छाती कूटेंगे...ऐसे लोग कांग्रेसी,केजरी और कम्युनिष्ट विचारधारा के होते हैं..इनका काम सिर्फ और सिर्फ विरोध होता है..
खैर..अब रेलवे की जिम्मेदारी ये है की स्पेनिश टैल्गो के कोच को भी, मेट्रो ट्रेन के डब्बों की तरह, आने वाले समय में अब भारत में बनाया जाए जिससे की "Make In India" को भी मजबूती मिले..
नोट:#लोगों से अनुरोध है कि ट्रेन में यात्रा करते समय ट्रेन की सफाई का ध्यान रखें..पान गुटका खा कर न थूकें.सुविधाओं का सम्मान करें..कृपया ट्रेन से बल्ब,टोंटी,मग,पेंटिंग,मैट आदि चुराकर या तोड़कर अपने प्रदेश और देश दोनों का नाम बदनाम न करें..
loading...