ads

घिनौनि राजनीति: Kejriwal ने दिखाई एक और शर्मनाक हरकत। LG से बोले जितनी भी सेवा कर लो मोदी जी की। Modi कभी नहीं बनाएँगे उप-राष्ट्रपति।

"Follow Us On Facebook"
 

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग को लिखे पत्र में तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वह चाहे जितना कुछ कर लें लेकिन उन्हें उप-राष्ट्रपति नहीं बनाया जाएगा। आम आदमी पार्टी सुप्रीमो ने पत्र में लिखा है, 'आजकल आप और मोदी साहब दिल्ली सरकार के हर छोटे-छोटे काम की एसीबी और सीबीआई से जांच कराते हैं- चाहे गड़बड़ हो या न हो।'

केजरीवाल ने चिट्ठी में आगे लिखा है, 'आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि दिल्ली सरकार ने कल ही बाबा साहब अंबेडकरजी की याद में 100 सीटों वाले एक मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया है। आपसे निवेदन है कि आप कृपया अपनी एसीबी टीम से कहकर एफआईआर दर्ज करा दें और जांच करा लें। कृपया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को कह दें कि वो मेडिकल कॉलेज को रिकॉर्ड टाइम में पूरा करने के जुर्म में हमारे स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के यहां सीबीआई की रेड करवा लें।'


केजरीवाल ने लिखा है, 'छोटे भाई के रूप में मैं आपको छोटी सी सलाह देना चाहता हूं। मोदी जी के कहने पर आप चाहे जितने मर्जी गैर कानूनी, जनविरोधी और असंवैधानिक काम कर लीजिए। वो आपको कभी भी उप राष्ट्रपति नहीं बनाएंगे।'

 
"Follow Author"
You May Also Like
loading...
loading...
Loading...
JAGRUK INDIAN NEWS MEDIA. Powered by Blogger.