NSG में रोका गया पर उससे बड़े ग्रूप में आ गया है भारत। अब मोदी की नीति पर अंगुली उठाने वाले बग़लें झाँक रहे हैं।
चीन ने भारत को एनएसजी का सदस्य बनने से रोका तो कुछ लोग इसका मजाक बनाने लगे सुनने में आया था की कुछ लोग देश की अंदर इसका जश्न मना रहे थे खेर जिसकी सोच जिसके साथ लेकिन narendra modi जी ने हिम्मत नहीं हारी और india की वैश्विक शक्ति बढ़ाने में लगे है ।
अब भारत सोमवार को एमटीसीआर (मिसाइल टेक्नॉलोजी कंट्रोल रीजम ) की सदस्यता लेने वाला है एमटीसीआर के लोए india को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है बस अब इसके लिए औपचारिकता बाकी है ।
अब शायद narendra modi जी ने उन लोगो की मुँह और चीन पाकिस्तान के मुँह पे भी तमाचा मार दिया है लेकिन अब भी विरोधी तो इसका कुछ भी विरोध करने वाले है ।
चीन कर रहा है 10 साल से प्रयास
एमटीसीआर की सदस्यता के लिए करीब 10 साल से प्रयास कर रहा है लेकिन india और narendra modi जी ने चींन को मात देकर ये सदस्यता हासिल की है ।
India की मिसाइल टेक्नोलॉजी की गुणवत्ता में तो वृद्धि होगी ही साथ ही india मिसाइल का निर्यात भी कर पाएगा|
अगर आपकों India और narendra modi जी के ये जीत की ख़ुशी अच्छी लगी तो आप इसे शेयर कर सकते है ।
loading...