पंजाब में क़ुरान फाड़कर केजरीवाल की पार्टी AAP ने की दंगा भड़काने की साज़िश
Arvind Kejriwal की Aam Aadmi Party का एक और कमाल
ब्रेकिंग न्यूज़.... पंजाब के मलेरकोटला में कुरान फाड़ कर उसे मुस्लिम एरिया में फेंक कर दंगा भड़काने की साजिश में महरौली से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव मास्टरमाइंड निकले ..नरेश यादव के खिलाफ केस दर्ज ..पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली आ रही है इस केस में चार आरोपी पकड़े गए उन्होंने खुलासा किया की नरेश यादव ने ही कुरान फाड़ कर उसे मुस्लिम एरिया में फेंककर पंजाब में दंगे भड़काने की साजिश रची थी थी
Note: जागरूक इंडियन इस ख़बर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। यह ख़बर आज़ाद न्यूज़ पोर्टल ने प्रसारित की है।
loading...