एडिटर की ग़लती से #TalkToAk की सच्चाई आ गई सामने। नक़ली था शो IBN7 की रिपोर्ट
जी हाँ, केजरीवाल का talk to Ak कार्यक्रम शुरू होते ही विवादों में घिर गया है। एडिटर द्वारा हुई एक चूक को भाजपा ने आड़े हाथों लेते हुए इस पूरे कटलीम को पूर्वनियोजित क़रार दिया है।
मतलब विशाल के सवाल पूछने से पहले केजरीवाल जानते थे की अगला सवाल गिरफ़्तार विधायक के बारे में है और इसीलिए उसे आगे बैठने को बोलने लगे। इससे त साफ़ है की एक पर बार केजरीवाल ने जनता का पैसा झूठे पब्लिसिटी स्टंट में बर्बाद कर दीया क्यूँकि ऐसे झूठे प्रोग्राम से जनता को शायद उनके असली सवालों के उत्तर कभी ना मिलें।
क्या है पूरा मामला
दरअसल केजरीवाल के शो में एक जगह विशाल पाया गया कि विशाल के विवादों में घिरे और गिरफ़्तार हो चुके दिल्ली केंट से विधायक के बारे में सवाल पूछने से पहले ही केजरीवाल ये बोलते नज़र आ गए की इसे बुलाना, उसके बाद इसका काम हो जाएगा तो ये चला जाएगा। (पूरा संवाद विडीओ में देखें)।
मतलब विशाल के सवाल पूछने से पहले केजरीवाल जानते थे की अगला सवाल गिरफ़्तार विधायक के बारे में है और इसीलिए उसे आगे बैठने को बोलने लगे। इससे त साफ़ है की एक पर बार केजरीवाल ने जनता का पैसा झूठे पब्लिसिटी स्टंट में बर्बाद कर दीया क्यूँकि ऐसे झूठे प्रोग्राम से जनता को शायद उनके असली सवालों के उत्तर कभी ना मिलें।
पहले भी फँस चुके हैं केजरीवाल
ज्ञात हो कि एक बार पहले भी केजरीवाल इसी तरह के scripted इंटर्व्यू के जाल में फँस चुके हैं जिसमें उन्हें आजतक के बिकाऊ पत्रकार प्रसून वाजपायी को निर्देश देते हुए दिखाया गया था की ऐसे सवाल करो अब ये सवाल करो। ये विडीओ केजरीवाल के झूठे वादों से त्रस्त और आजतक चैनल के ईमान बेचने से परेशान किसी आजतक के कर्मचारी द्वारा लीक किया गया था।
loading...