जानिये भारत ने चीन को लद्दाख में खदेड़ने के लिए आखिर क्या खरीदा ?
भारत और अमेरिका के बीच 145 तोपों के सौदे को रक्षा मंत्री मनोहर परिकर ने मंजूरी दे दी है । भारत अमेरिका का 145 एम- 777 अल्ट्रालाइट होवित्जर आर्टिलरी गन्स को लेकर सौदा हुआ है। जिसकी कीमत करीब 75 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। ये बात गौर करने वाली है कि पिछले 3 दशकों में ये पहला हथियार प्रणाली खरीद सौदा है। आपको बता दें की 18 स्वदेशी धनुष’ आर्टिलरी गन्स के उत्पादन को भी स्वीकृति दे दी गई है।
रक्षा मंत्री द्वारा संचालित परिषद ने 28 हजार करोड़ रुपये की नई योजनाएं और 18 प्रस्तावों को विचार विमर्श के लिए शामिल किया था। इन तोपों को भारत को बार- बार ऑंखें वाले चीन की सीमा से लगने वाले लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में इस्तेमाल किया जाएगा।
वजन में बेहद हल्की होवित्जर तोपों की निर्माता बीएई सिस्टम्स भारत में महिंद्रा के साथ साझेदारी में 20 करोड़ डॉलर के निवेश से असेंबली इंटीग्रेशन एंड टेस्ट फेसीलिटी यूनिट स्थापित करेगी।और देसी बोफोर्स के नाम से मशहूर स्वदेशी धनुष तोपों के निर्माण के काम पर भी डीएसी ने संतुष्टि जाहिर की है
रक्षा मंत्री द्वारा संचालित परिषद ने 28 हजार करोड़ रुपये की नई योजनाएं और 18 प्रस्तावों को विचार विमर्श के लिए शामिल किया था। इन तोपों को भारत को बार- बार ऑंखें वाले चीन की सीमा से लगने वाले लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में इस्तेमाल किया जाएगा।
वजन में बेहद हल्की होवित्जर तोपों की निर्माता बीएई सिस्टम्स भारत में महिंद्रा के साथ साझेदारी में 20 करोड़ डॉलर के निवेश से असेंबली इंटीग्रेशन एंड टेस्ट फेसीलिटी यूनिट स्थापित करेगी।और देसी बोफोर्स के नाम से मशहूर स्वदेशी धनुष तोपों के निर्माण के काम पर भी डीएसी ने संतुष्टि जाहिर की है
loading...