Z NEWS के सुधीर चौधरी के इस्तीफे का DNA टेस्ट !!
अपनी एक ख़ास तरह की पत्रकारिता और ख़ास तरह के रुझान के साथ टीवी न्यूज़ में खासी सुर्खियाँ बटोरने वाले एंकर सुधीर चौधरी के अपने पद से इस्तीफे की पेशकाश की रिपोर्ट सामने आ रही है । सूत्रों के मुताबिक सुधीर चौधरी ने ‘कामराज प्लान’ के तहत अपने इस्तीफे की पेशकाश की।
रिपोर्ट के मुताबिक जी न्यूज़ के सभी कर्मचारियों की टाउन हॉल में मीटिंग बुलाई गयी जिसमे सभी को आना अनिवार्य था और एनसीआर के बाहर के लोगों को विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये जुड़ने को कहा गया था । आमतौर पर जी न्यूज़ में टाउन हॉल मीटिंग का आयोजन डॉ सुभाष चंद्रा करतें है लेकिन इस बार उनके बेहद भरोसेमंद अमित जैन ने इसका आयोजन किया ।
अमित जैन ने कहा कि टॉप मैनेजमेंट में बदलाव जरूरी है । उन्होंने कहा “मैं आप लोगों को बता देता हूँ की ग्रुप में कुछ लोगों को लेकर चेयरमैन के बेहद सख्त निर्देश है अगर कोई सोचता है ककी सुधीर चौधरी हटाये नहीं जा सकते क्यूंकि उनका सेलेब्रिटी स्टेटस है तो वह गलत है “।इसके बाद उन्होंने सुधीर चौधरी की ओर देखा तो सब सन्न रह गए । इसके बाद ही सुधीर चौधरी ने अपने इस्तीफे की पेशकश की ।
loading...