गौमाँस के चक्कर में जाने कब से सुवर का माँस खा रहे थे मुसलमान। अब उड़ गए होश
मुस्लिम धर्मं में सुअर का मांस खाना धर्म के खिलाफ माना जाता है लेकिन पकिस्तान के मुसलमान लम्बे समय से हिंदुओं से उलझने के चलकर में सुअर के मांस को गाय का मांस समझकर खाते रहे और अब सारी दुनिया में मज़ाक़ बने हुए हैं। पाकिस्तान की फ़ूड अथोरिटी ने जब फ़ूड चेन पर छापा मारा तो पता चला कि बिस्किट और आइसक्रीम बनाने वाली कम्पनियाँ बाजार में अपनी बिक्री बढाने के लिए गौ मांस बताकर सुअर के मांस का इस्तेमाल कर रहे थे.
पाकिस्तानी फ़ूड अथॉरिटी की डीजी मुमताज आयशा का कहना है कि जब उनकी टीम ने फैक्ट्रियों पर छापेमारी की तो भारी मात्रा में सुअर का मांस बरामद किया जबकि पाकिस्तान में सुअर के मांस पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगा हुआ है और इसकी खरीददारी और विक्रय दोनों ही गैर कानूनी है.
फिर हाल फ़ूड अथॉरिटी ने बरामद मांस को जांच के लिए लैब भेज दिया है. अब सवाल ये उठता है कि यदि वह मांस वास्तव में सुअर का मांस निकलता है तो पाकिस्तान के मुसलमानों के धर्म का क्या होगा ?
loading...