ख़ुलासा:ज़ाकिर नयिक का कोंग्रेस से कनेक्शन। उत्तर प्रदेश में चुनाव के लिए फ़ंड दिया आतंकी ज़ाकिर ने?
बड़ा ख़ुलासा ये है की आतंक फैलाने और धर्म परिवर्तन करवाकर मासूमों को इस्लाम और जेहाद के ज़रिए कतले आम मचाने की प्रेरणा देने वाला ज़ाकिर नयिक देश को नोच कर खा चुकी कोंग्रेस से मिला हुआ है। यह हम नहीं परंतु ताज़ा ख़ुलासा हुआ है जिसके बाद पता चला है की इसायियत फैलाने की आरोपी रही कोंग्रेस के राजीव गांधी चेरिटबल ट्रस्ट को ज़ाकिर ने 50लाख रुपय दान में दिए हैं।
जी हाँ जबसे ख़बर आइ है की आतंक समर्थक और भगोडे ज़ाकिर नयिक ने संजय गांधी ट्रस्ट को 50 लाख रुपए दिए हैं तबसे क़यास लगाए जा रहे हैं की भाजपा शासित केंद्र की सख़्ती से निपटने के लिए अब आतंकी ज़ाकिर नयिक ने कांग्रिस का दामन थाम लिया है।
आपको बता दें की ज़ाकिर नयिक दुनिया के कई देशों में भगोड़ा है और उस पर या उसके विडीओ प्रसारण पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया हुआ है।
भारत की केंद्र सरकार ने भी ऐतिहासिक क़दम उठाए और इस आतंकी समर्थक ज़ाकिर नयिक को देश भर में प्रतिबंधित कर दिया। जिसके बाद से ज़ाकिर न्यायिक भारत से भाग खड़ा हुआ और फ़िलहाल फ़रार है।
ज्ञात हो ज़ाकिर पर आरोप है कि अपनी कमाई का बहुत बड़ा हिस्सा वो पाकिस्तान में आतंक को प्रायोजित करता है।
loading...