खुलासा: केजरीवाल के एक मंत्री और 3 विधायकों के PAN कार्ड फ़र्ज़ी,सबूत PMO में जमा,ईमानदारों के नाम जानिए
ईमानदारी का चोला ओढ़े घूमने वाले आम आदमी पार्टी के 4 नेताओं के पैन कार्ड नंबर फर्जी पाये गए हैं
आम आदमी पार्टी से निष्कासित एक शुरुआती सदस्य व् जांच दाल के मुखिया ने इस सारे मामले का भांडा फोड़ किया है। Neil Terrance Haslam ने ऐसे 4 एफिडेविट का खुलासा किया है जो चुनाव आयोग को सौंपे गए थे और जिनमे लिखे गए पैन नंबर जाली हैं जो की सम्भवतः संपत्ति व कल धन छुपाने के मकसद से किया गया।
मामले में अबतक क्या हुआ
आम आदमी पार्टी से निष्कासित एक शुरुआती सदस्य व् जांच दाल के मुखिया ने इस सारे मामले का भांडा फोड़ किया है। Neil Terrance Haslam ने ऐसे 4 एफिडेविट का खुलासा किया है जो चुनाव आयोग को सौंपे गए थे और जिनमे लिखे गए पैन नंबर जाली हैं जो की सम्भवतः संपत्ति व कल धन छुपाने के मकसद से किया गया।
मामले में अबतक क्या हुआ
- जांच में पाये गए सबूत चुनाव आयोग(ECI) को सौंप दिए गए हैं।
- सबूतों और जांच रिपोर्ट की एक कॉपी प्रधानमंत्री कार्यालय(PMO) को वित्त मंत्रालय को, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को, Central Board of Direct taxes, आयकर विभाग को, और लोकल पुलिस को भेज दी गयी है।
- किसी भी प्रकार के affidavit में गलत सूचना देना आपराधिक श्रेणी के सेक्शन 125A के अंतर्गत आता है।
- इलज़ाम साबित हो जाने पर आम आदमी के नेताओं को 6 महीने की जेल या फाइन या फिर दोनों भुगतने पद सकते हैं।
- इस मामले में संम्मिलित आप नेताओं के नाम हैं मोहम्मद इशराक, विजय गर्ग विजय, कपिल मिश्र, फ़तेह सिंह।
आइये जानिये इनके पैन नंबर्स और कारनामे
- आम आदमी पार्टी के मोहम्मद इश्राक (सीलमपुर) ने जालो पैन नंबर दिया था इनका पैन नम्र है AGSPR3269R
- आम आदमी पार्टी के कैबिनटे मंत्री कपिल मिश्रा (करावल नगर) ने अपनी पत्नी (प्रीति) का जाली पण नंबर लिखा, माना जा रहा है की पत्नी के नाम कितनी संपत्ति है और खुद को आम आदमी साबित करने के मकसद से ऐसा किया गया। इनका जाली पैन नंबर है ASIPM3751E
- आम आदमी पार्टी के फ़तेह सिंह (गोकुलपुरी ) ने भी पत्नी के नाम का गलत पैन नंबर दर्ज करवाया, इनका पैन नंबर है BHAMPK1859
- आम आदमी पार्टीके विधायक विजय गर्ग विजय ने भी पत्नी के नाम का जाली पैन नंबर दिया, इनका नंबर है ADRPG0020F
loading...