मोदी सरकार ने किया धोकेबाज़ चीन की अर्थव्यवस्था पर आघात, झुकने के मूड में नहीं भारत, जानिए क्या कदम उठाये
आतंकी मसूद पर संयुक्त राष्ट्र में चीन के वीटो के इस्तेमाल पर नाराज़ भारत ने उठाया कदम, भारत में निवेश और सेटअप स्थापित करना चीनी कंपनियों के लिए काफी मुश्किल हुआ
नई दिल्ली/जागरूक इंडियन। संयुक्त राष्ट्र संघ में आतंकी अजहर मसूद पर भारत के बैन की अर्जी को वीटो से रोकने की सजा मोदी सरकार ने तुरंत दे दी है। जो खबरें मिल रहीं उसके मुताबिक भारत ने चीन के वीटो के प्रयोग को काफी संजीदगी से लिया है और किसी भी तरीके से इसे माफ करने के मूड में नहीं है। मोदी सरकार ने भारत में चीन के आर्थिक हित को निशाने पर लिया है।
जो सूचनाएं मिल रहीं है उसके मुताबिक में भारत में अब चीनी कंपनियों को निवेश करना व सेटअप बैठाना मुश्किल हो जाएगा। भारत सरकार ने चीनी कंपनियों को राडार पर लेते हुए सिक्यूरिटी क्लीयरेंस को बेहद सख्त कर दिया है।
जानकार मानते हैं कि इससे चीनी कंपनियां को भारत में व्यापार करना, निवेश करना और किसी प्रकार के सेटअप लगाना मुश्किल होगा। इससे चीन को कितना नुकसान होगा, यह जानकारी आंकड़ों के आधार पर बाद में सामने आएगी।
उधर, चीन के वाटो के प्रयोग से नाराज भारत सरकार ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि वह इसे हल्के में लेने के मूड में बिल्कुल नहीं है।
अब, देखना होगा चीन इसके बदले में किस प्रकार के कदम उठाता है।
loading...