56 इंच: बक़ायदा अंतराष्ट्रीय स्तर पर पत्र भेजकर PoK से पीछे हटने की कहा।
---------
.
लालकिले की प्राचीर से मोदी ने दिए भाषण के बाद रूख और कड़ा कर लिया है। अब पाकिस्तान को हड़काते हुए गुलाम कश्मीर खाली करने के लिए पत्र भेज दिया है। यह पहला मौका है जब भारत ने मौखिक कुछ कहने के बजाए लिखित में पाकिस्तान को गुलाम कश्मीर भी छोड़कर पीछे हटने को कहा है।
.
15 अगस्त पर लालकिले से भाषण के दौरान मोदी ने जब बलूचिस्तान का मुद्दा उठाया तो दबाव में आए पाकिस्तान ने कश्मीर मु्द्दे पर बातचीत के लिए न्यौता भेजा था। चूंकि भारत पाकिस्तान के छलावे को जानता है, इस नाते बातचीत के चक्कर में न पड़ते हुए मोदी सरकार ने दो टूक रास्ता अपनायाा है। यानी जम्मू-कश्मीर में आतंक का खात्मा और गुलाम कश्मीर खाली करने पर ही वार्ता होगी.
.
-----------
.
मोदी को वोट देनेवालो.. आपका एक एक वोट वसुल हो जाएगा, लंबी प्रतीक्षा के बाद, मोदी का अब असली "खूंखार" रुप प्रकट हो रहा है ! और अभी तो सिर्फ ट्रेलर है !
.
--------------------------
loading...