ads

मोदी के इस निति से चीन की नीद उड़ी,सीमा पर बन रही है एक ख़ास कृतिम दीवार

"Follow Us On Facebook"
वर्षों से हम  यही सोचते रहते थे की चीन जैसे देश से हम कैसे आंख से आंख मिला पाएंगे लेकिन अब जब से देश में सत्ता बदली है और मोदी सरकार  आई है तब से भारत ने चीन के साथ सटी हुई अपनी सीमाओं पर अपनी ताकत दिखाना शुरू कर दिया है। भारत ने चीन की सीमाओं पर अपनी एक कृत्रिम दीवार बनानी शुरू भी कर दी है। चीन की और से बड़े खतरे को देखते हुए भारत ने चीनी सीमा पर अपनी सैन्‍य ताकत बढ़ाने का काम किया है इसी के तहत अंडमान निकोबार में सुखोई 30 एमकेआई फाइटर जेट के अतिरित्त बेड़े तैनात किए हैं। तथा भारत ने पूर्वोत्तर में खोजी ड्रोन और मिसाइल भी तैनाती के अलावा पूर्वी लद्दाख में टैंक रेजिमेंट्स के साथ ही सैनिकों की संख्या भी बढ़ाई है.




भारत ने चीन के साथ लगी लंबी सीमा और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाना शुरू कर दिया है। भारत ने अंडमान-निकोबार में सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू जेट के अतिरिक्त बेड़े की तैनाती के अलावा पूर्वोत्तर में खुफिया ड्रोन और मिसाइल तैनात कर दी हैं। इसके अलावा पूर्वी लद्दाख में टैंक रेजिमेंट्स के साथ ही सैनिकों की संख्या भी बढ़ाई गई है।
फाइटर विमानों की तैनाती
भारत ने अंडमान और निकोबार में नियमित तौर पर सुखोई फाइटर विमान और सी-130जे सुपर हरक्यूलस एयरक्राफ्ट की तैनाती शुरू कर दी है। इसके अलावा ऐंटी सबमैरीन पोसेडियन-8I भी तैनात किया गया है। भारत इनकी मदद से हिंद महासागर में चीन की रणनीतिक गतिविधियों पर लगाम लगाना चाहता है।
"Follow Author"
You May Also Like
loading...
loading...
Loading...
JAGRUK INDIAN NEWS MEDIA. Powered by Blogger.