ads

बांग्लदेशिओं का बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट मुद्दा गर्माया, जनता बोली बीजेपी लाओ-एबीपी न्यूज-नीलसन सर्वे

"Follow Us On Facebook"


ये भी पढ़ें असम में बीजेपी के काफिले पर बांग्लादेशी मुसलमानो का हमला, हाथ जोड़ते दिखे पुलिसवाले


नई दिल्ली: पांच राज्यों में अगले हफ्ते से विधान सभा चुनाव होने हैं. मतदान से पहले हमने असम के लोगों का मूड जाना है. क्या असम में तरुण गोगोई अब भी हैं सीएम की पहली पसंद? क्या गोगोई चौथी बार जीत दर्ज करेंगे? और लोकसभा चुनाव के दो साल बाद बीजेपी कहां खड़ी है? क्या नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी का खाता खुलेगा?


एबीपी न्यूज और देश की बड़ी सर्वे एजेंसी नीलसन ने असम की जनता का मन टटोला है. हमने पूछा पांच साल में तरुण गोगोई का काम कैसा रहा ? सबसे बड़ा सवाल कि असम में अभी चुनाव हुए तो कौन जीतेगा?
असम विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज नीलसन की सर्वे में क्या खास बातें सामने आयीं?


1. मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का काम कैसा रहा ?
इसके जवाब में 5 फीसदी ने बहुत अच्छा, 35 फीसदी ने अच्छा, 33 फीसदी ने औसत, 22 फीसदी ने खराब तो 4 फीसदी ने बहुत खराब बताया. मतलब करीब 40 फीसदी लोगों ने गोगोई के काम को अच्छा बताया है.
2. असम के लिए किस केंद्र सरकार ने अच्छा काम किया ?
इसके जवाब में 40 फीसदी लोगों ने मोदी सरकार की सराहना की तो 41 फीसदी ने मनमोहन सरकार के पक्ष में दिखे. करीब 6 फीसदी दोनों सरकारों को अपना समर्थन दिये. मतलब यहां कांटे की टक्कर रही.
3. चुनाव में बांग्लादेशी शरणार्थी का मुद्दा असर डालेगा ?
इसके जवाब करीब 52 फीसदी लोगों ने कहा कि ये मुद्दा सबसे अहम होगा और इसका चुनाव पर असर होगा. 33 फीसदी लोगों ने कहा कि ये कोई मुद्दा नहीं होगा.
4. मुख्यमंत्री के लिए पहली पसंद कौन ?
इस सबसे महत्वपूर्ण सवाल में तरूण गोगोई आगे दिखे. करीब 39 फीसदी जनता गोगोई को सबसे लोकप्रिय मानती है जबकि 29 फीसदी सर्बानंद सोनोवाल को लोकप्रिय बताते हैं.
5. बीजेपी किस मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है ?
इसके जवाब में करीब 44 फीसदी ने कहा कि बीजेपी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं 24 फीसदी हिन्दुत्व के मुद्दे पर बीजेपी का चुनाव अभियान मानते हैं. 14 फीसदी ने कहा कि बीजेपी के लिए दोनों ही अहम मुद्दे हैं.
किसको कितनी सीटें?
एबीपी न्यूजी नीलसन सर्वे के मुताबिक अभी इस बार कांग्रेस को 36, बीजेपी+एजेपी+बीपीएफ को 78 सीटें, एयूडीएफ को 11 और अन्य को 11 सीटें मिलने की संभावना है.
असम में 2011 में कांग्रेस को 78, बीजेपी को 6, एजेपी को 9, बीपीएफ को 12, एयूडीएफ को 18 और अन्य के हिस्से 3 सीटें आयीं थीं.
कैसे हुआ सर्वे?
एबीपी न्यूज-नीलसन का ये सर्वे असम में 9 से 17 मार्च के बीच हुआ. असम की 126 सीटों में से 50 पर ये सर्वे किया गया. असम के 6027 वोटरों की राय ली गई. ये सर्वे यूरोपियन सोसाइटी फॉर ओपिनियन एंड मार्केटिंग रिसर्च यानी ESOMAR के दिशानिर्देशों को पूरी तरह ध्यान में रखकर किया गया है.
"Follow Author"
You May Also Like
loading...
loading...
Loading...
JAGRUK INDIAN NEWS MEDIA. Powered by Blogger.