ads

फिर विवादित बयान !! पाकिस्तान का झंडा फहराएंगे’ कर लो जो करना है

"Follow Us On Facebook"

नई दिल्ली(17  मार्च): जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया का झंडा फहराया जाएगा।

देश विरोधी नारेबाजी मामले में गिरफ्तार छात्र उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य की रिहाई को लेकर मंगलवार को जेएनयू छात्रों ने संसद की ओर मार्च निकाला। कन्हैया ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप इसलिए देश नहीं बचा पा रहे हैं क्योंकि आपको अपनी कुर्सी बचानी है।
वहीं ज्ञात हाईकोर्ट की एक जज ने जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया के खिलाफ याचिका ठुकरा दी थी जिसे याचिकाकर्ता द्वारा चुनौती दिए जाने के बाद आज उच्च न्यायधीश द्वारा स्वीकार कर लिया गया। याचिका में कहा गया था कि देशद्रोह के आरोप में जमानत पाने के बाद कथित तौर पर देशविरोधी टिप्पणियां करने के लिए कन्हैया के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
देशद्रोह समर्थक नारेबाजी के दोषी कन्हैया की ज़मानत इससे खतरे में पड़ती दिख रही है क्यिंकि उच्च न्यायलय ने कन्हैया को बेहद कठोर शर्तों के साथ ज़मानत दी थी परन्तु सेना के खिलाफ और उसके बाद पाकिस्तान के झंडे का समर्तन करके कन्हैया इस दलदल में फसकर डूब ना जाए। 
"Follow Author"
You May Also Like
loading...
loading...
Loading...
JAGRUK INDIAN NEWS MEDIA. Powered by Blogger.